featured खेल देश राज्य

आखिर किस बात पर ‘चाइनामैन’ पर गुस्साए महेंद्र सिंह धोनी? बताने लगे अपना अनुभव

15 50 आखिर किस बात पर 'चाइनामैन' पर गुस्साए महेंद्र सिंह धोनी? बताने लगे अपना अनुभव

टीम इंडिया के बाएं हाथ का चाइनामैन गेंदबाज लगातार विरोधी टीम की हालत पतली करने में लगा हुआ है। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि विकेट के पीछे से महेंद्र सिंह धोनी उनकी काफी मदद करते हैं, लगातार वह इनपुट देते रहते हैं जिससे विकेट मिलने में आसानी मिलती है।

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

टॉकशो इंटरव्यू में दिया बयान

आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने यह बयान यूट्यूब पर आने वाले एक टॉकशो में दिया है। कुलदीप यादव ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैं लगातार चौके-छक्के खा रहा था, तब माही भाई मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि कवर हटा कर, प्वाइंट को आगे बढ़ा लो, तो मैंने माही भाई को कहा नहीं ऐसा ही ठीक है।

ये भी पढ़ें: टी-20-इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कुलदीप यादव ने उनके बल्लेबाजों को छका दिया

माही भाई गुस्सा हो गए और कहा…..

आगे कुलदीप यादव ने बताया कि इतने में ही माही भाई गुस्सा हो गए और कहा कि मैं पागल हूं जो 300 वनडे खेल चुका हूं. तो मैं भी डर गया। तो मैंने तुरंत फील्डिंग को वैसा ही कर दिया और तुरंत बाद में विकेट भी मिल गया। तो माही भाई ने कहा कि मैं यही समझाने की कोशिश कर रहा था।

इंटरव्यू में कुलदीप के साथ युजवेंद्र चहल भी थे

इसी इंटरव्यू में कुलदीप के साथ युजवेंद्र चहल भी थे। उन्होंने कहा कि जब मैं डेब्यू कर रहा था तो धोनी को लगातार माही सर कह रहा था। लेकिन 2 ही ओवर के बाद उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया और कहा कि सर, मत कहो, माही, एमएसडी या फिर माही भाई। तब से मैं उन्हें माही भाई ही कहता हूं। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी गेंदबाज ने धोनी के लगातार इनपुट्स की मदद की है। इससे पहले भी

Related posts

साबरमती आश्रम पहुंची मीरा कुमार, चलाया चरखा

Pradeep sharma

समाज में जबतक समानता नहीं आती तब तक दलितों को मिले आरक्षण: सुशील

Breaking News

कोरोना रोधी टीके को लगाने के बाद शरीर बना चुम्बक,कुछ ऐसी थी कहानी

sushil kumar