देश featured

साबरमती आश्रम पहुंची मीरा कुमार, चलाया चरखा

aqwasd साबरमती आश्रम पहुंची मीरा कुमार, चलाया चरखा

पीएम मोदी इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं। वह गुजरात के दौरे पर जैसे गए तो सबसे पहले उन्होंने साबरमती आश्रम में शिरकत की। साबरमती आश्रम इस साल अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने शिरकत की थी। यहा आश्रम का दौरा करने पर पीएम मोदी ने चरखा भी चलाया और सूत काटा। ऐसे में अब विपक्षी पार्टियों की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार भी अपना चुनाव प्रचार करने के लिए साबरमती पहुंची हैं। पीएम मोदी की तरह मीरा कुमार ने भी साबरमती आश्रम पहुंच कर चरखा चलाया और सूत काटा। वही पीएम मोदी की तरह मीरा कुमार ने भी गांधी जी से जुड़ी हुई स्मृतियों को देखा।

aqwasd साबरमती आश्रम पहुंची मीरा कुमार, चलाया चरखा

वही मीरा कुमार ने बताया था कि वह अपना चुनाव प्रचार साबरमती से शुरू करने वाली हैं। 28 जून को मीरा कुमार ने विपक्ष के कई बड़े नेताओं के साथ मिलकर नामांकन किया था। वही नामांकन भरने के बाद उनका कहना था कि महात्मा गांधी की विचारधारा को लेकर वह आगे बढ़ रही है। आपको बता दें कि मीरा कुमार के नामांकन भरते वक्त विपक्ष की तरफ काफी बड़े नेता शामिल थे लेकिन लालू प्रसाद यादव और मायावती जैसे बड़े नेता वहां मौजूद नहीं थी। हालांकि ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्तन देने का ऐलान किया है।

वही दूसरी तरफ एनडीए की तरफ राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने भी अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। उत्तरप्रदेश से रामनाथ कोविंद ने अपने चुनाव प्रचार शुरू किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद का समर्थन करने का ऐलान किया है। नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद से उनको चारों तरफ से घेरने का सिलसिला शुरू हो गया है। वही उनके सबसे खास दोस्त कहे जाने वाले लालू प्रसाद यादव भी अब उनके विरुद्ध खड़े हो गए हैं। लालू ने नीतीश कुमार के इस फैसले को गलत बताया है। वही दूसरी ओर से कांग्रेस भी नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है और उनके इस फैसले की आलोचना की है।

Related posts

राजस्थान में जोर-शोर से चल रहे चुनाव-प्रचार के बीच जयपुर पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

Rani Naqvi

IPL 2018: दिल्ली में दिखी DD की दिलेरी, चेन्नई सुपरकिंग्स को 34 रनों से हराया

rituraj

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन: आज फर्रुखाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे सतीश मिश्रा

Shailendra Singh