featured खेल

टी-20-इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कुलदीप यादव ने उनके बल्लेबाजों को छका दिया

KAPTAIN ENG टी-20-इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कुलदीप यादव ने उनके बल्लेबाजों को छका दिया

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन  ने कहा कि सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में कुलदीप यादव ने उनके बल्लेबाजों को पूरी तरह छका दिया है। मॉर्गन ने साथ ही कहा कि अगर मेजबान टीम को भारत को सीरीज में कड़ी टक्कर देनी है। तो बाकी मैचों में मेहमान टीम के कलाई के स्पिनरों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना पड़ेगा।

 

KAPTAIN ENG टी-20-इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कुलदीप यादव ने उनके बल्लेबाजों को छका दिया

 

आपको बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड में कल खेले गए मैच में कुलदीप ने 24 रन देकर पांच विकेट लिए।जिससे इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट पर 159 रन ही बनाए। कुलदीप ने अपने तीसरे ओवर में मॉर्गन (7), जॉनी बेयरस्टो (0) और जो रूट (0) को आउट कर दिया । जिससे 10 ओवर के बाद एक विकेट पर 95 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।भारत ने इसके जवाब में आठ विकेट की जीत के साथ सीरीज में 1-0 आगे है।

जब फरवरी 2017 में युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर छह विकेट लिए” में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया

मॉर्गन ने कहा कि बेंगलुरू “जब फरवरी 2017 में युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर छह विकेट लिए” में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।लेकिन वह अलग मैच था। यह मैच अलग था। कुलदीप ने चार गेंद में तीन विकेट चटका कर हमें छकाया। ऐसा नहीं था कि हमने शॉट हवा में खेले हों। इंग्लिश कप्तान ने कुलदीप की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है।

इंडिया-ए ने वनडे सीरीज के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड लॉयन्स 5 विकेट से हराया

कप्तान ने का कि हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए और हमने 30 से 40 रन कम बनाए हैं

कप्तान ने का कि हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए और हमने 30 से 40 रन कम बनाए हैं। मुझे लगता है कि हमारी शुरुआत शानदार थी। कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की,लेकिन हमें पता है कि हम उसका सामना इससे बेहतर कर सकते हैं। अगले मैच से पहले हमें अपनी योजना का आकलन करना होगा।और सुनिश्चित करना होगा कि योजना सही हो और हम इस पर कायम रहें।

के.एल. राहुल ने 54 गेंद में नाबाद 101 रन की पारी खेलकर भारत को शानदार जीत दिलाई

मॉर्गन ने अपने बल्लेबाजों से कहा कि वह जोस बटलर से सबक लें।जिन्होंने स्पिनरों का सामना काफी अच्छी तरह किया। भारत ने मैच में पूरी तरह दबदबा बनाए रखा था। के.एल. राहुल ने 54 गेंद में नाबाद 101 रन की पारी खेलकर भारत को शानदार जीत दिलाई।

कप्तान ने कहा कि उन्होंने हमारे स्पिनरों को अधिक मौके नहीं दिया

गौरतलब है कि मॉर्गन को मलाल है कि उनकी टीम मुश्किल मौकों को भुनाने में विफल रही है। कप्तान ने कहा कि उन्होंने हमारे स्पिनरों को अधिक मौके नहीं दिया। अगर हम मुश्किल मौकों को भुना लेते, तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। जैसे क्रिस जॉर्डन ने बाउंड्री पर कैच छोड़ा या अगर पारी की शुरुआत में राहुल का प्वाइंट पर कैच पकड़ लिया जाता तो मैच पूरी तरह हमारी गिरफ्त में आ जाता।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

जम्मू-कश्मीर: सड़क हादसे में 4 जवानों की मौत

bharatkhabar

सर्जिकल स्ट्राइक का असर: 300 से ज्यादा आतंकी कैंप छोड़कर भागे

bharatkhabar

लखनऊ: निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, 3 मजदूर मलबे में दबे, हालत गंभीर

Saurabh