featured Breaking News देश

जम्मू-कश्मीर: सड़क हादसे में 4 जवानों की मौत

Accident 1 जम्मू-कश्मीर: सड़क हादसे में 4 जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार शाम को सांबा के जतवाल में सेना का ट्रक पलट जाने से चार सैनिकों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए हैं।

Accident

सेना के एक अधिकारी ने कहा कि जवानों को ले जार रहा सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चार जवानों की मौत हो गई। लगभग 10 से ज्यादा जवान इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं।

हादसे के फौरन बाद घगवाल थाना प्रभारी सूरज पठानिया व महेश्वर क्षेत्र से सेना के जवान व स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों के वाहनों में घायल जवानों को सैन्य अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार जवानों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे के शिकार ये जवान अमृतसर से अखनूर में हो रही गन ड्रिल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आ रहे थे। सेना की 1822 लाइट रेजीमेंट अखनूर में तैनात 10 आर्टिलरी बिग्रेड का हिस्सा है। इस समय यह यूनिट अमृतसर में है। सांबा में पांच दिन में यह दूसरा बड़ा हादसा है।

इस दुर्घटना के बाद पठानकोट-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात एक घंटे के लिए बाधित रहा।

Related posts

सजपा (चंद्रशेखर) से नवनीत चतुर्वेदी निष्कासित

Aditya Mishra

पर्यटन मंत्री सतपाल महराज के निर्देशन में देवभूमि में रही योगा की धूम

Arun Prakash

कोरोना वायरस से मृत्यु दर में इजाफा से बढ़ी चिंता

Mamta Gautam