Breaking News featured देश यूपी राज्य

यूपी के आजमगढ़ में एयरक्राफ्ट TB-20 क्रैश, पायलट की मौत

एयरक्राफ्ट TB-20 क्रैश

आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ जिले में सोमवार सुबह एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट TB-20 क्रैश होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह घटना सरायमीर कस्बे से 7 किलोमीटर दूर कुसहां गांव के पास हुई। स्‍थानीय लोगों ने बताया आसमान में बादल छाए हुए थे, तभी अचनाक आसमान में एयरक्राफ्ट अनियंत्रित होता नजर आया और देखते ही देखते खेतों में जा गिरा। इस हादसे में पायलट कोणार्क सरन की मौत हो गई हैं। जिनका शव एयरक्राफ्ट के मलबे से करीब दो किलोमीटर दूर पानी से भरे धान के खेतों में पड़ा मिला।

हादसे में पायलट की हुई मौत

एयरक्राफ्ट के भी जमीन से टकराने के बाद टुकड़े-टुकड़े हो गए। आजमगढ़ एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनी एयरक्राफ्ट रायबरेली के फुरसतगंज स्थित अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र से उड़ा था। इसे ट्रेनी पायलट कोणार्क सरन उड़ा रहे थे। जिनकी हादसे में मौत हो गयी हैं।

खराब मौसम के चलते हुआ हादसा

एयरक्राफ्ट को मऊ जनपद जाकर वापस लौटना था, लेकिन आजमगढ़ में हो रही बारिश और खराब मौसम के चलते एयरक्राफ्ट का लिंक कंट्रोल सेंटर से टूट गया। जिसके बाद एयरक्राफ्ट अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरा। एयरक्राफ्ट में सवार पायलट कोणार्क सरन की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

ग्रामीणों ने दी हादसे की सूचना

ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने पायलट के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आसमान में एयरक्राफ्ट के संतुलन खाेने के बाद एक व्यक्ति को पैराशूट से छलांग लगाते हुए देखा था। ऐसा माना जा रहा है कि पायलट कोणार्क सरन समय रहते एयरक्राफ्ट से इजेक्ट कर चुके थे, लेनिक उनका पैराशूट नहीं खुला जिसके चलते उनकी मौत हुई।

Related posts

किसान आंदोलनः राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- रोज नए जुमले और ज़ुल्म बंद करो

Aman Sharma

2019 में दौड़ेगा भाजपा का अश्वमेध घोड़ा: केशव प्रसाद मौर्य

Rani Naqvi

ट्रेन में सफर के दौरान अगर कोई आपको कर रहा है परेशान, तो करें यह छोटा सा काम

Shailendra Singh