Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

लापता विमान AN-32 पर हुआ बड़ा खुलासा, 14 साल पुराने SOS सिग्नल यूनिट से चलाया जा रहा था एयरक्राफ्ट

an32 viman लापता विमान AN-32 पर हुआ बड़ा खुलासा, 14 साल पुराने SOS सिग्नल यूनिट से चलाया जा रहा था एयरक्राफ्ट

नई दिल्ली। एएन32 के बारे में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। भारतीय वायु सेना के रूस में निर्मित इस विमान के लापता होने के बाद पता चजा है कि एएन-32 में जो एसओएस सिग्नल यूनिट थी, वह 14 साल पुरानी थी। सोमवार दोपहर असम के जोरहाट से उड़ान भरने के करीब 33 मिनट बाद यह विमान लापता हो गया था और इस विमान में 13 लोग सवार थे। एएन-32 ने ग्राउंड कंट्रोलर्स के साथ सोमवार दोपहर 1 बजे से कम्यूनिकेट करना बंद कर दिया था।
इस विमान में सिंगल इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर(ईएलटी) था। एसएआरबीई-8 को एएन-32 के कार्गो कंपार्टमेंट में इंस्टाल किया गया था। इसे एसएआरबीई-8 कहते हैं जो बिट्रिश फर्म सिग्नेचर इंडस्ट्री द्वारा मैन्यूफैक्चर किया गया था। डिस्ट्रेस सिग्नल को एक सैटेलाइट द्वारा पकड़ा जाता था जो कॉसपास सारसट(इंटरनेशनल सैटेलाइट एडेड सर्च एण्ड रेस्क्यू फैसिलिटी) से संबंधित था।
सिग्नेचर इंडस्ट्रीज के संदर्भ में 2004 की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘SARBE 5, 6,7 और 8 मॉडल के ऑर्डर को केवल 5 जनवरी तक ही स्वीकार किया जाएगा। डिस्ट्रेस सिग्नल को खोज पर गए विमान द्वारा भी सुना गया था जो 243 एमएचजेड पर ट्यून किया गया था जोकि इंटरनेशनल एयर डिस्ट्रेस फ्रीक्वेंसी है।
इसकी डिलीवरी 2005 में ही प्लान की गई थी। बैटरी, स्पेयर, सर्विस और सपोर्ट इस तारीख के बाद भी मौजूद रहेंगे।’ इस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘इस तरह की सामग्री को प्रयोग करने वाले ऑर्गनाइजेशन को यह नोट करना चाहिए कि पर्सनल लोकेटर बीकोन्स के लिए सैटेलाइट मॉनीटरिंग फैसिलिटीज में बदलाव लाने का मतलब है कि पुराने प्रोडक्ट्स 2009 तक पुराने पड़ जाएंगे।’ SARBE 8 इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर को SARBE G2R-ELT यूनिट द्वारा रिप्लेस किया गया था। जिसे ओरोलिया द्वारा बेचा गया है। यह एक यूएस और फ्रांस आधारित कंपनी है जो 2006 में बनी थी।

Related posts

सदन में ट्वीट को लेकर कपिल के व्यवहार पर हो सकती है कार्रवाई

Rani Naqvi

स्मॉग को लेकर दिल्ली सरकार ने कसी कमर, 13 से 17 नवंबर तक लागू होगा ODD-EVEN

Rani Naqvi

पश्चिम बंगाल : बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, 4 लोग घायल

Neetu Rajbhar