मनोरंजन featured

तो इसलिए छोड़ा स्वरा भास्कर ने ट्टीटर अकाउंट, आठ बार दिए विवादित ट्टीट

स्वरा भास्कर

नई दिल्ली। स्वरा भास्कर अपने विवादों के चलते काफी सुर्खियों में छाए रहती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में स्वरा ने इंडियन आर्मी को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद वो लगातार विवादों में घिरल गई थी और इसी के चलते लोगों के निशाने पर बनी रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कुछ दिनों के लिए अपना ट्विटर हैडंल डिएक्टिवेट कर दिया है। इस बात को लेकर उनके फैंस के जहन में लगातार ये सवाल उठ रहे थे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया है? अब स्वरा ने इस सवाल का जवाब दिया है और बताया है कि इस दौरान वह ‘डिजिटल डिटॉक्स’ (इंटरनेट की लत से मुक्ति) पर काम कर रही हैं।

 स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

आपको बता दें कि स्वरा ने इससे पहले एक नहीं बल्कि एक बार में आठ ट्वीट किए थे। अपने इस ट्वीट से उन्होंने देश में फैले भ्रष्टाचार, मॉब लिंचिंग, ऑनर किलिंग, जातिवाद और समुदायवाद मुद्दों को उठाया था। इन गंभीर मुद्दों को हाइलाइट करने के लिए उन्होंने #ButLiberalsAreFanatics और #SadhguruSays हैशटेग का सहारा लिया। स्वरा के इन ट्वीट में मेजर लीतुल गोगोई की भी जिक्र था। मेजर लीतुल गोगोई को इस तरह से नाम लेना यूजर्स को पसंद नहीं आया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे।

अनारकली ऑफ आरा’ की हीरोइन

आपको बता दें कि फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ की हीरोइन स्वरा भास्कर का जब ट्विटर हैंडल सर्च किया जा रहा है तो उनके वैरिफाइड अकाउंट का रिजल्ट शो ही नहीं हो रहा है। उनसे पूछे जाने पर उन्होंने पीटीआई को बताया कि वह यूरोप में छुट्टियां मनाने जा रही हैं और जब वह घर वापस आएंगी तभी वह ट्विटर पर वापसी भी करेंगी। बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा, ‘मैंने इसे डिएक्टिवेट कर दिया है। अगले हफ्ते जब भारत आऊंगी तो इस पर वापसी करूंगी।’

उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी छुट्टियां इन्जॉय नहीं कर पा रही थी और पूरे वक्त यही देखती रहती थी कि भारत में क्या हो रहा है। मुझे ऐसा लगा कि मैं ट्विटर की एडिक्ट हो रही हूं।’ ऐसा करने से स्वरा भास्कर के बारे में माना जा रहा था कि वह लगातार ट्रोल किए जाने के डर से ट्विटर से दूर भाग रही हैं। हालांकि स्वरा ने इस बारे में कहा कि उनके दिए गए जवाब के अलावा कही जा रही सारी बातें महज कयास और अफवाह भर हैं।

ये भी पढ़ें:-

ट्विटर से स्वरा भास्कर हुई गायब, इंडियन आर्मी को लेकर दिया था विवादित बयान

सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रोल हुई स्वरा भास्कर , सेना को कहा बेवकूफ

Related posts

फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन

Rahul

सुशीला तिवारी अस्पताल में जल्द शुरू होगी OPD, मरीजों को मिलेगी राहत

pratiyush chaubey

रूद्रपुर: सीएम तीरथ ने किया 31 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास

pratiyush chaubey