लाइफस्टाइल featured

मानसून वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये डिजाइनर लहंगा, जरुर करें ट्राई

मानसून वेडिंग लहंगा

नई दिल्ली।  शादियों में सबसे मुश्किल होता है कि क्या पहना जाएं जिसे लेकर लड़कियां काफी परेशान रहती हैं आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कियारा आडवाणी का स्पेशल डिजाइनर लहंगा जो कि आज कल काफी ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें कि कियारा ने ये लंहगा इंडिया कोचर वीक में पहना था जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।

मानसून वेडिंग लहंगा
मानसून वेडिंग लहंगा

वेडिंग मार्केट में एंट्री के लिए परफेक्‍ट

आपको बता दें कि शादियों के लिए कियारा का ये हरे लंग का लहंगा काफी स्टाइलिश और फैशनेबल लुक दे रहा था। कियारा का ये लहंगा अटायर ‘मूस ऑफ मिरर’ से था जिसे एंबेलिशमेंट से सजाया गया था। कियारा का सीफोम लहंगा वेडिंग मार्केट में एंट्री करने के लिए बिलकुल परफेक्‍ट है और इसे उन महिलाओं के लिए बनाया गया है जिनके हल्‍की कारीगरी वाले लहंगे पसंद आते हैं।

इस लहंगे की खास बात थी इसका शियर्ड लेयर्ड स्‍लीव्‍स वाला क्रॉप्‍ड ब्‍लाऊज़। ब्‍लाऊज़ को शिमरी और लेज़र कट्स से स्‍टाइलिश लुक दिया गया था।

@shyamalbhumika #Indiacoutureweek2018 #debut✨

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

लहंगे का खास्यित

बात करें इस लहंगे का खास्यित की तो लहंगे की बेल्‍ट पर फ्लोरल एसेंट डिजाइन बना हुआ था। ये घेरदार स्‍कर्ट थी जोकि किसी भी लड़की पर खूब जचेगी। कियार का लहंगा फैब्रिक, क्‍लासिक एंब्रॉयड्री और जरडोजी का बेहतरीन मेल है।

@shyamalbhumika

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

इस लहंगे और अन्‍य सभी आउटफिट्स पर दोनों ही डिजाइनर ने ये साबित कर दिया कि शादी पर सिर्फ चमकीले और क्रिस्‍टल वाले कपड़े ही नहीं पहने जाते हैं। इस लंहेग के साथ कियारा ने गोल्‍ड कुंदन चोकर की ज्‍वेलरी उनका लुक कंप्लीट कर रही थी। इसके साथ ही मेकअप भी काफी फ्रैश लुक के साथ नजर आ रहा था।

ये भी पढ़ें:-

अपनी शादी में इस फैशन डिजाइनर का लहंगा पहनेगी सोनम कपूर

कांस फिल्म फेस्टीवल 2018 में ऐसे मस्ती करती दिखीं माहिरा-सोनम , देखें तस्वीरें

सब्‍यसाची द्रारा डिजाइन पाकिस्तानी दुल्हन का लंहगा-हुआ ट्रेंड

Related posts

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में ड्रोन से गिराए हथियार और रूपए, 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार

Samar Khan

कोविड -19 के कारण भारत में फंसे विदेशी, वीजा सितंबर अंत तक बढ़ाए गए

Nitin Gupta

राधामोहन सिंह ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक को सम्बोधित किया

mahesh yadav