featured खेल

फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन

cover 1671387800 फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन

 

अर्जेंटीना ने रविवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया।

यह भी पढ़े

Rajasthan: बांदीकुई से की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत, राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे गहलोत-पायलट

 

90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। फाइनल में मेसी ने दो गोल किए। वहीं फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक जमाई।

यहां देखें मैच की कुछ तस्वीरें

argentina 1671387738 फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन celebrationimg 1671379939 फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन cover 1671387800 फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन image 9 1671380256 फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन image 12 1671380749 फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन image 15 1671382535 फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन image 16 1671383378 फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन image 18 1671388185 फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन match 1671380593 फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन mbappe2 1671388315 फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन mbappe penalty 1671384333 फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन messi celeb 1671377357 फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन messimbappe 1671387632 फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन mpappe3 1671387190 फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन

 

आपको बता दें कि अर्जेंटीना ने 36 साल बाद वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले उसे 1986 में खिताबी कामयाबी मिली थी। अर्जेंटीना का यह ओवरऑल तीसरा खिताब है। टीम 1978 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। वहीं, फ्रांस का लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रहा गया। टीम 2018 में चैंपियन बनी थी। फ्रांस दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हारा है। इससे पहले उसे 2006 में इटली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में हार मिली थी।

Related posts

अखिल भारतीय सम्मेलन को विदेश मंत्री ने किया संबोधित, LAC पर तनाव को लेकर कहीं ये बात

Aman Sharma

Punjab CM Oath Ceremony Live: भगवंत मान ने पंजाब मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ

Neetu Rajbhar

INDvsSL: भारत के साथ सीरीज खेलने में श्रीलंका का नहीं कोई नुकसान, होगी करोड़ों की कमाई

Aditya Mishra