featured उत्तराखंड

रूद्रपुर: सीएम तीरथ ने किया 31 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास

WhatsApp Image 2021 06 04 at 18.43.47 3 रूद्रपुर: सीएम तीरथ ने किया 31 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास

रूद्रपुर: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज जनपद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होने ESIC अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोरोना सहायता समूह के संरक्षक जेबी सिंह ने मुख्यमंत्री को समूह द्वारा किये गये कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया।

WhatsApp Image 2021 06 04 at 18.43.46 1 रूद्रपुर: सीएम तीरथ ने किया 31 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास

डॉक्टर, नर्स की सीएम ने की सराहना

अस्पताल में मुख्यमंत्री ने डॉक्टर, नर्स, कोरोना सहायता समूह के सदस्यों से वार्ता कर उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। उन्होने अस्पताल से स्वस्थ्य हुए मरीजों को डिस्चार्ज पत्र सौंपकर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन पंडित राम सुमेर शुक्ला मेडिकल कॉलेज पहुंचकर लगभग 31 करोड़ के विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके साथ ही चिकित्सालय परिसर में स्थापित क्रायोजेनिक टैंक ऑक्सीजन गैस आपूर्ति का फीता काटकर लोकार्पण किया।

WhatsApp Image 2021 06 04 at 18.43.47 1 रूद्रपुर: सीएम तीरथ ने किया 31 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास

PPE किट पहन संक्रमितों से मिले सीएम

बता दें मुख्यमंत्री ने सांसद अजय भट्ट और विधायकगणों के साथ पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड एवं आईसीयू वार्ड में जाकर भर्ती कोरोना से संक्रमित सभी मरीजों से वार्ता की। और उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना। वहीं चिकित्सालय में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए सीएम ने कहा कि इस महामारी के दौर में सभी चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ समेत जिला प्रशासन ने मानवता का परिचय देते हुये रात-दिन कार्य कर अपना अमूल्य सहयोग दिया। जो अपने आप में एक सराहनीय कार्य है।

WhatsApp Image 2021 06 04 at 18.43.47 रूद्रपुर: सीएम तीरथ ने किया 31 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास

‘टीम भावना से काम करने की जरूरत’

सीएम तीरथ ने कहा कि आगे भी हमें इसी प्रकार आपस में टीम भावना से कार्य करने की आवश्यकता है ताकि जनपद ही नहीं प्रदेश को भी कोरोना मुक्त बनाया जा सकें। इसके बाद मुख्यमंत्री ने राधास्वामी सत्संग ब्यास रूद्रपुर में बने वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। वहां पर उन्होने वैक्सीनेशन के लिए आये हुए लोगों से हाल चाल जाना और कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद और लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें।

WhatsApp Image 2021 06 04 at 18.43.47 2 रूद्रपुर: सीएम तीरथ ने किया 31 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास

वैक्सीन के प्रति करें जागरूक- सीएम

मुख्यमंत्री ने सभी वैक्सीनेशन व पंजीकरण काउंटर पर जाकर वैक्सीनेशन की स्थिति जानी और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीन के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। राधास्वामी सत्संग ब्यास में व्यवस्थाओं को देखकर उन्होने वहां उपस्थित सभी सेवादारों, स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा की व किचन की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

WhatsApp Image 2021 06 04 at 18.43.46 रूद्रपुर: सीएम तीरथ ने किया 31 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास

प्रभारी मंत्री समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय, सांसद अजय भट्ट, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, सौरभ बहुगुणा, प्रेम सिंह राणा, पुष्कर सिंह धामी, आदेश चौहान, कुमाऊं आयुक्त अरविन्द सिंह हयांकि, डीआईजी कुमाऊ अजय रौतेला, मेयर रूद्रपुर रामपाल मौजूद रहे।

साथ ही जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, नोडल अधिकारी हॉस्पिटल मैनेमेंट बंशीधर तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीएस पंचपाल, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, राधास्वामी सतसंग ब्यास के सचिव राजीव सेतिया सहित कोविड से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

मोहर्रम के चलते देशभर में किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Anuradha Singh

कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग : किसानो को करोड़ो का चूना लगाकर कंपनी फरार,नहीं हुई अभी तक कोई कार्यवाही

Aman Sharma

जीएसटी को लागू करने पर बोले जेटली, एक जुलाई से लागू करने का है प्रयास

Rahul srivastava