featured दुनिया देश

सुषमा के भाषण से बौखलाया पाकिस्तान कहा, सब्र का इम्तिहान न ले भारत

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की फटकार से पाकिस्तान तिलमिला गया है. बौखलाहट में पाकिस्तान अब झूठ का जहर उगल रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा, ”भारत गाहे-बगाहे लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीज़फायर तोड़ता रहता है. हम यह बता दें कि पाकिस्तान के सब्र का इम्तेहान न लिया जाए.

िुपिुपु सुषमा के भाषण से बौखलाया पाकिस्तान कहा, सब्र का इम्तिहान न ले भारत

विदेश मंत्रिस्तरीय वार्ता रद्द किये जाने पर कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत करना चाहता था लेकिन नई दिल्ली ने ‘‘शांति पर राजनीति को’’ तरजीह देते हुए वार्ता रद्द कर दी. संयुक्त राष्ट्र के मंच से भी पाकिस्तान कश्मीर का राग अलापना नहीं भूला. कुरैशी ने अपने भाषण में कहा, ”हम गंभीर और व्यापक वार्ता के जरिये विवादों का समाधान चाहते हैं जिसमें चिंता के सभी मुद्दे शामिल हों.”

पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की भी दी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के खिलाफ अपनी खुन्नस निकालते हुए कहा कि भारत अमन की बातचीत के बजाए घरेलू राजनीति को तरजीह देता है. साथ ही पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि भारत ने अगर LOC को लांघा या लिमिटेड वॉर जैसी हिमाकत की तो उसे भरपूर पलटवार को झेलना होगा. दक्षिण एशिया में परमाणु संतुलन की बात की जाती है लेकिन पाकिस्तान का क्रेडिबल मिनिमम डेटेरेन्स का तकाजा है कि वो परमाणु हथियारों का इस्तेमाल न करने की गारंटी नहीं दे सकता.”

सुषमा स्वराज ने जमकर लताड़ा

संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद के मुद्दे पर पड़ोसी देश पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई. सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की सच्चाई पूरी दुनिया के सामने रखी. उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने में माहिर है. सुषमा ने यह भी कहा कि 9/11 का मास्टर माइंड मारा गया, लेकिन 26/11 का मास्टर माइंड खुला घूम रहा है. बता दें कि सुषमा स्वराज ने अपना पूरा भाषण हिंदी में दिया.

ये भी पढे़ं- SAARC मीटिंग में सुषमा ने पाक को किया पानी-पानी, पाक विदेश मंत्री का भाषण सुने बिना निकलीं सुषमा

संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज  ने खोली पाक की पोल कहा खुलेआम घूम रहे हैं अतंराष्ट्रीय आतंकवादी

Related posts

यूपी के उन्नाव जिले में दो लड़कियों की संदिग्घ हालत में मौत ,तीसरी का इलाज जारी

Aman Sharma

Patiala Violence: पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

Rahul

कोरोना अपडेटः 24 घंटों में आए 42 हजार 640 केस, 1167 की मौत

Rahul