Breaking News featured भारत खबर विशेष यूपी

यूपी के उन्नाव जिले में दो लड़कियों की संदिग्घ हालत में मौत ,तीसरी का इलाज जारी

unnao case यूपी के उन्नाव जिले में दो लड़कियों की संदिग्घ हालत में मौत ,तीसरी का इलाज जारी

उन्नाव (यूपी) – यूपी के उन्नाव जिले से एक खबर आ रही है। यहाँ तीन नाबालिग लड़किया जंगल से चारा लेने गयी। शाम तक जब वो तीनो अपने घर नहीं लौटी तो परिवार वालो ने उनकी तलाश शुरू की। जिसके चलते परिवार के लोग जंगल की तरफ भी गए। वहा का नज़ारा देखकर उनका दिल धड़क गया  उन्हें सभी लड़किया आपस में बेसुध हालत में बंधी मिली।

उन्नाव् के बबरुहा गांव का है मामला –
वाकया उन्नाव के बबरुहा गांव का है। बुधवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे तीनों लड़कियां रोज़ की तरह गाँव के जंगल की तरफ जानवरों के लिए चारा लेने के लिए निकलीं थीं लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आईं। बच्चियों की भाभी का कहना है कि जब बहुत देर हो गयी और लड़कियां नहीं आईं तो उन्होंने घर के लोगों से कहा कि आज कितना चारा काट रही हैं कि तीन-चार घंटे से लौटीं ही नहीं। इनमें से एक बच्ची रौशनी के भाई का कहना है कि उन्हें जब बच्चियों के वापस नहीं आने की खबर मिली तो वह घर वालों के साथ उन्हें ढूंढने गए तो तीनों बेसुध एक खेत में आपस में बंधी हुई मिली।जिसके बाद उन्हें प्राथमिक चिकित्सालय ले जाय गया वहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की मामले की रिपोर्ट तलब –
उन्नाव में तीन लड़कियों के बेहोश मिलने की घटना पर मुख्यमंत्री ने पीड़ा व्यक्त की है। वहीं उन्होंने डीजीपी को पूरे मामले की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्नाव घटना की जांच के लिये मौके पर पुलिस की टीम बारीकी से मुआयना कर रही है। हसनगंज के सीओ एसके शुक्ला ने जानकारी देते हुये कहा कि हम घटनास्थल पर छोटी से छोटी चीजों की पड़ताल कर रहे हैं जिससे कि विवेचना में मदद मिल सके। पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि बबुरहा गांव में एक ही परिवार की 15, 14 और 16 साल की तीन लड़कियां दोपहर करीब तीन बजे जानवरों के लिए चारा लेने घर से निकली थीं। देर शाम तक वापस ना आने पर परिजनों ने उनकी तलाश की तो वे तीनों गांव के बाहर खेत में बेसुध पड़ी मिलीं। वे एक दुपट्टे से बंधी हुई थी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

 

Related posts

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में निकले 10,437 नए संक्रमित मरीज, 22 लोगों की मौत

Rahul

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रच दिया इतिहास, सीएम योगी ने दी बधाई

Aditya Mishra

यूपी: कांग्रेस ने शुरू किया अभियान, लाखों परिवार होंगे लाभान्वित

sushil kumar