featured देश

मददगार बनकर फिर आईं सुषमा, बच्चे को सर्जरी के लिए किया AIRLIFT

Sushma मददगार बनकर फिर आईं सुषमा, बच्चे को सर्जरी के लिए किया AIRLIFT

नई दिल्ली। हमेशा से ही लोगों की मदद के लिए आगे आने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर से अपने हाथ आगे बढ़ाएं है। दिल की बीमारी से जूझ रहे 2 दिन के बच्चे की मदद के लिए स्वराज ने तुंरत सहायता की और बच्चे को भोपाल से दिल्ली एयरलिफ्ट किया।

Sushma मददगार बनकर फिर आईं सुषमा, बच्चे को सर्जरी के लिए किया AIRLIFT

दरअसल नवजात के पिता ने ट्विटर के जरिए पीएमओ और स्वास्थ्य मंत्रालय से मदद मांगी थी लेकिन सुषमा ने इस ट्वीट पर तुंरत एक्शन लिया और पीएमओ की मदद से नवजात को भोपाल से दिल्ली लाया गया। पीड़ित बच्चे के पिता ने ट्वीट करते हुए कुछ तस्वीरें में ट्विटर पर पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था, इस नवजात बच्चे को तुरंत हार्ट सर्जरी की जरुरत है लेकिन पूरे भोपाल में एक भी डॉक्टर ऐसा नहीं है जो ये सर्जरी कर सके। मदद कीजिए।

पिता के इस ट्वीट के बाद सुषमा स्वराज तुरंत आगे आईं और उन्होंने लिखा, मैं बच्चे के परिवार से संपर्क करना चाहती हूं, मुझे उनका नंबर दें।

 

जिसके बाद पिता ने सुषमा स्वराज का शुक्रिया अदा किया। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किसी की सहायता की हो इससे पहले भी कई बार कर चुकी है।

Related posts

किसानों पर बयानबाजी कर फंसी कंगना, मीका सिंह कहा- सोशल मीडिया पर शेरनी बनना आसान है, लेकिन नेक काम करना मुश्किल

Trinath Mishra

Breaking News

हृदय रोग संस्थान में लगी आग का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, उच्च स्तरीय समिति का किया गठन

Aditya Mishra