Breaking News featured खेल

सुरैश बोले धोनी से विवाद नहीं है, कोरोना के चलते IPL से हो रहा दूर

suresh raina सुरैश बोले धोनी से विवाद नहीं है, कोरोना के चलते IPL से हो रहा दूर
  • भारत खबर || स्पोर्ट्स डेस्क

सुरेश रैना ने आईपीएल के 13वें एडिशन से अपना नाम वापस ले लिया है उनके इस नाम वापसी पर क्रिकेट प्रेमी हैरत में है। खबरें वायरल हो रही थी कि महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के बीच कुछ विवाद हो गया है जिसके चलते सुरेश रैना भारत वापस लौटने का फैसला कर सकते हैं, लेकिन सुरेश रैना ने चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रखा है।

सुरेश रैना ने कहा है कि कोरना महामारी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है, घर पर उनके मां-बाप और बच्चे अकेले हैं इस वजह से उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस करने का जोखिम उठाया है। यह फैसला उनका निजी फैसला है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि चेन्नई रवाना होने से पहले उन्होंने अभ्यास सत्र में अच्छा-खासा प्रति भाग लिया था।

आईपीएल में खास हैसियत रखने वाले सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स को अपने परिवार की तरह बताया है और उन्होंने कहा है कि क्रिकेट से ज्यादा एवं उनके लिए उनका परिवार है।

एमएस धोनी के साथ दरार नहीं

सुरेश रैना ने एमएस धोनी के साथ विवादों की खबरों का खंडन किया है, उन्होंने कहा है कि माही बड़े भाई हैं और उनके साथ विवाद की यह तमाम खबरें मनगढ़ंत हैं। सुरेश रैना ने कहा कि दुबई में अगर स्थिति ठीक रही तो वह खेलने के लिए दोबारा वापस आ सकते हैं, आईपीएल के दरवाजे उनके लिए भी बंद नहीं हुए हैं।

चेन्नई सुपर किंग कैंप में कोरोना का खतरा

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे जिसके कारण आईपीएल कार्यक्रम घोषित होने में देरी हुई। सुरेश रैना का नाम वापस लेना भी इसी कड़ी का हिस्सा है। दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। बाकी सीएसके के सपोर्ट स्टाफ थे। सुरैश रैना ने कहा कि उन्होंने 5 दिन के कैंप में प्रतिभाग भी किया और अचानक नाम वापसी ले ली इसलिए खबरें दूसरे एंगल से भी आने लगी थी, जिसका मैं सिरे से खंडन करता हूं।

चेन्नई में पांच दिवसीय कैंप के दौरान 15 अगस्त की शाम सुरेश रैना और एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। मंगलवार को कुछ उलझन हुई जहां पहले बताया गया कि सोमवार को हुए टेस्ट के बाद सीएसके के सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बाद में टाइम्स नाउ को बताया कि सभी सदस्य निगेटिव आए, लेकिन उन 13 को छोड़कर, जो पॉजिटिव आए थे। विश्वनाथ ने कहा, ‘थोड़ी उलझन हुई जब सभी सदस्यों के कोविड टेस्ट की बात कही गई। हमने उसमें उन 13 मामलों को शामिल नहीं किया था। अन्य सभी सदस्य निगेटिव निकले हैं जबकि 13 पहले से पॉजिटिव हैं और उनकी सुधार प्रक्रिया जारी है।’

Related posts

दागी सांसदों, विधायकों के केस की याचिका पर केंद्र से जवाब तलब

Nitin Gupta

उत्तराखंड: त्रिवेन्द्र सिंह रावत ‘सिविल सेवा दिवस’ में किया प्रतिभाग

mohini kushwaha

बुंदेलखंड में अर्जुन सहायक नहर, खेतों और लोगों की बुझेगी प्यास

Shailendra Singh