Breaking News देश

दागी सांसदों, विधायकों के केस की याचिका पर केंद्र से जवाब तलब

SUPREME COURT दागी सांसदों, विधायकों के केस की याचिका पर केंद्र से जवाब तलब

नई दिल्ली। दागी सांसदों और विधायकों, कार्यपालिका और न्यायपालिका से जुड़े लोगों के खिलाफ आपराधिक मामलों का निपटारा जल्द करने और एक बार दोषी होने पर उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस मसले पर जवाब मांगा। केंद्र ने कहा कि वे आज ही जवाब दाखिल करेंगे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अंतिम सुनवाई 12 जुलाई को करने का फैसला सुनाया।

Supreme Court दागी सांसदों, विधायकों के केस की याचिका पर केंद्र से जवाब तलब

अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय ने याचिका दायर कर मांग की है कि एक साल के अंदर विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका से जुड़े लोगों के खिलाफ आपराधिक मामलों का निपटारा हो और एक बार दोषी होने पर उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाए।

उन्होंने मांग की है कि ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने, राजनीतिक दल का गठन करने और पदाधिकारी बनने पर रोक लगाई जाए। याचिका में ये भी मांग की गई है कि चुनाव आयोग, विधि आयोग और नेशनल कमीशन टू रिव्यू द वर्किंग ऑफ द कांस्टीट्यूशन द्वारा सुझाए गए महत्वपूर्ण चुनाव सुधारों को लागू करवाने का निर्देश केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को दिया जाए। याचिका में ये भी मांग की गई है कि विधायिका की सदस्यता के लिए न्यूनतम योग्यता और अधिकतम आयु सीमा तय की जाए।

Related posts

भारतीय स्वाधीनता की प्रमुख धरोहरें जो बन चुके हैं पर्यटन स्थल

mohini kushwaha

बीजेपी का दामन थामने वाले 25 मुसलमान परिवारों को नहीं पढ़ने दी मस्जिद में नमाज

Rani Naqvi

सेना में शामिल हुई दो वीरांगनाओं को पीएम मोदी ने दी मन की बात में बधाई

piyush shukla