featured देश

CBI CASE: प्रशांत भूषण की SIT जांच वाली याचिका पर जल्द ही सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सीबीआई मामले पर सुनवाई पर उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि वह विशेष निदेशक राकेश अस्थाना सहित सीबीआई के अन्य अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की एसआईटी जांच न्यायालय की निगरानी में कराने की मांग करने वाली जनहित याचिका की जल्द सुनवाई पर विचार करेगा।

 

CBI CASE: प्रशांत भूषण की SIT जांच वाली याचिका पर जल्द ही सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
CBI CASE: प्रशांत भूषण की SIT जांच वाली याचिका पर जल्द ही सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

इसे भी पढ़ेःकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर केंद्र सरकार पर तेज किया हमला

केंद्र सरकार ने जबरन छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक अस्थाना से सभी अधिकार वापस ले लिए हैं।सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई,न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने एनजीओ ‘कॉमन कॉज’ की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की यह दलील सुनी कि भ्रष्टाचार के व्यापक मुद्दे हैं, जिनसे जांच एजेंसी प्रभावित हो रही है और जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई की आवश्यकता है।

पीठ ने भूषण से ब्योरा देने को कहा और उन्हें यकीन दिलाया कि उनकी याचिका की जल्द सुनवाई पर विचार किया जाएगा। ‘कॉमन कॉज’ ने अस्थाना सहित सीबीआई के कई अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की एसआईटी जांच न्यायालय की निगरानी में कराने की मांग की है।

बता दें कि शीर्ष न्यायालय बुधवार को सीबीआई प्रमुख वर्मा की उस याचिका पर 26 अक्तूबर को सुनवाई करने के लिए तैयार है। जिसमें उन्होंने खुद को छुट्टी पर भेजे जाने और उनसे सारे अधिकार वापस ले लिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती दी है। सीबीआई ने अपने ही विशेष निदेशक (डायरेक्टर) राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उनपर एक कारोबारी सतीष बाबू सना से रिश्वत लेने का आरोप है।

अस्थाना ने भी करते हुए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारियों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।मामले में सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने उनके घर पर छापा मारकर 8 मोबाइल फोन और 1 आईपैड सहित उन्हें गिरफ्तार किया है। और मोइन कुरैशी मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

FATE से बचना चाहता है पाक, सीज किए आतंकियों के बैंक अकाउंट्स

Pradeep sharma

CM के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले अमिताभ ठाकुर को मिला सियासी दलों का साथ 

Shailendra Singh

राज्य में करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में चार और मामले दर्ज

Trinath Mishra