featured यूपी

CM के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले अमिताभ ठाकुर को मिला सियासी दलों का साथ 

CM के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले अमिताभ ठाकुर को मिला सियासी दलों का साथ 

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद जबरन रिटायर्ड पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को राजनीतिक दलों का साथ मिलने लगा है।

पीस पार्टी देगी समर्थन

अमिताभ ठाकुर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और पीस पार्टी की ओर से समर्थन मिला है। पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अयूब ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, यदि अमिताभ ठाकुर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा का चुनाव निर्दलीय लड़ते हैं तो पीस पार्टी उन्हें बिना शर्त समर्थन व सहयोग देगी।

 

सुभासपा ने कही पार्टी में शामिल करने की बात  

वहीं, सुभासपा के प्रमुख महासचिव डॉ. अरविन्द राजभर ने फेसबुक पर लिखा कि पार्टी प्रवक्ता कुंवर अजय सिंह ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर से मुलाकात कर उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इनके समर्थन का आभार प्रकट करते हुए एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है।

 

CM के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले अमिताभ ठाकुर को मिला सियासी दलों का साथ 

Related posts

खट्टर सरकार का फरमान, खिलाड़ियों को आय का 33% हिस्सा करना होगा सरकारी खजाने में जमा, खिलाड़ियों ने जताया विरोध

rituraj

इस परिवार ने बदल दी सास-बहु के रिश्ते की परिभाषा, 11 बहुओं ने बनवाया सास का मंदिर, पढ़ें पूरा मामला

Aman Sharma

अभय प्रताप सिंह के सिर सजा फतेहपुर जिला पंचायत अध्यक्ष का ताज

Shailendra Singh