featured यूपी

सुल्तानपुर: डीप फ्रीजर में 19 दिनों से रखा है भाई का शव, रक्षाबंधन पर बहनों का बुरा हाल    

सुल्तानपुर: डीप फ्रीजर में 19 दिनों से रखा है भाई का शव, रक्षाबंधन पर बहनों का बुरा हाल    

सुल्‍तानपुर: उत्‍तर प्रदेश के सुल्‍तानपुर जिले से एक मार्मिक खबर सामने आई है। वर्ष 2020 में आखिरी बार अपने बड़े भाई को राखी बांधने वाली पूनम व सुनीता इस रक्षाबंधन पर राखी नहीं बांध सकेंगी। पुरानी तस्‍वीरों को देखकर बड़ी बहन पूनम और छोटी बहन सुनीता यादों में खोई गुमशुम हैं।

दरअसल, मामला जिले के कूरेभार क्षेत्र के सरैया मझौवा के सूबेदार पाठक का पुरवा है। बीते एक अगस्त को यहां रहने वाले रिटायर्ड सूबेदार शिव प्रसाद पाठक के बड़े बेटे शिवांक की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

हत्‍या का आरोप, न्‍याय की मांग

शिव प्रसाद पाठक दिल्ली में पोस्टमॉर्टम होने के बाद बेटे के शव को लेकर घर चले आए थे। हालांकि, वे अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए फिर से पोस्टमॉर्टम कराने व आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवांक का शव बीते 3 अगस्त से डीप फ्रीजर में रखा हुआ है। इस घटना से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।

इस घटना से व्‍यथित पूनम और सुनीता भी मायके आ गई हैं। दोनों बहनों ने बीते वर्ष बड़े भाई शिवांक के साथ ही छोटे भाई ईशांक की कलाई पर राखी बांधी थी। आज रक्षाबंधन के पर्व पर पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।

Related posts

बासा भाई ने पेश की हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, हनुमान मंदिर के लिए दान की अपनी 1 करोड़ रुपये की जमीन

Aman Sharma

मुंबई में फंसे हैं तो न हो परेशान, इन ट्रेनों से आ सकेंगे घर

Aditya Mishra

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में निकाली टीचर के 1.70 लाख पद पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Rahul