featured दुनिया

स्टडी में बड़ा दावा जानिए किस दिन खत्म होगा कोरोना?

corona 1 2 स्टडी में बड़ा दावा जानिए किस दिन खत्म होगा कोरोना?

महामारी कोरोना पूरी दुनिया के लिए धीरे-धीरे नासूर बनती जा रही है। जिसके खत्म होने का फिलहाल दूर-दूर नहीं पता, लेकिन इस बीच एक सर्वे ने एक ऐसा दावा कर दिया है। जिसने सबको चौंका दिया है।

corona 2 2 स्टडी में बड़ा दावा जानिए किस दिन खत्म होगा कोरोना?
दरअसल इस स्टडी में ये दावा किया गया है कि, किस दिन कोरोना खत्म होगा। जि हां वो ही कोरोना जिसकी दवाई को खोजने में वैज्ञानिकों ने दिन रात एक कर दिए।

सिंगापुर की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी के इनोवेशन लैब के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोना का संकट 30 सितंबर तक रहने वाला है।

इसके मुताबिक अमेरिका में इसे खत्म होने में 11 नवंबर तक का समय लगेगा, जबकि इटली में यह 12 अगस्त में खत्म हो जाएगा।

वहीं, सिंगापुर को 19 जुलाई में कोरोना वायरस से निजात मिल जाएगी। ये सभी तारीखें मौजूदा हालात, इन्फेक्शन रेट और मौत के आंकड़ों के आधार पर कैलकुलेट की गई हैं।

इस वजह से इन मानकों पर असर पड़ने के साथ तारीख बदलने के भी आसार हैं।

यह अनुमान इसलिए भी अहम है क्योंकि कुछ दिन पहले ही एक्सपर्ट्स ने दावा किया था कि ब्रिटेन में जून तक कोरोना के कारण मौतों का सिलसिला खत्म हो जाएगा।

इसके साथ ही सर्वे करना वाली कंपनी चेतावनी भी जारी की है। इसके मुताबिक, ‘मॉडल और डेटा अलग-अलग देशों की दशा के आधार पर काफी जटिल है और बदल भी रहा है।

इन्हें लेकर साफ-साफ अनुमान लगाना मुश्किल है।’ साथ ही यह भी कहा गया है कि पहले से तारीख को आखिरी मानकर अति-उत्हासित नहीं होना चाहिए।

क्योंकि अभी कोरोना का कोई इलाज नहीं मिला है ऐसे में कोई भी तारीख की घोषणा करना सही नहीं है।

https://www.bharatkhabar.com/karachi-plane-crashed-near-airport-last-distress-call-of-pakistani-pilot/

हालाकि दुनिया के कई बड़े देशों की तरफ से लगातार दावे किए जा रहे हैं कि, वो बहुत जल्द दवाई ढूंढने में कामयब हो जाएंगे। लेकिन अभी तक किसी का सच साबित नहीं हुआ है।

Related posts

कांग्रेस ने गुरदासपुर लोकसभा सीट पर विजय पाकर मनाया जश्न

Rani Naqvi

उत्तराखंड स्थापना दिवस: राज्यपाल संग सीएम धामी ने पुलिस अधिकारियों को किया ‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’ से सम्मानित

Neetu Rajbhar

युद्ध के बीच पहली बार कीव पहुंचे राष्ट्रपति जो बाइडन, ‘बोले हम क्रेन के साथ खड़े हैं

Rahul