featured दुनिया

कोरोना से लगातार होती मौतों से जूझता अमेरिका क्यों खोल रहा मस्जिदे?

trump कोरोना से लगातार होती मौतों से जूझता अमेरिका क्यों खोल रहा मस्जिदे?

पूरी दुनिया पर मौत का कहर बरपा रहा कोरोना वायरस सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचा रहा है। अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1 लाख पार करने वाला है।

इस बीच अमेरिका की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया जा रहा है। जिसमें वो सार्वजनिक तौर पर चर्च और मस्जिदे खुलवाने जा रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्कूलों को खोलने की जिद के बीच ये कहकर सबको चौंका दिया कि चर्चों और मस्जिदों को भी जल्द से जल्द खोल देना चाहिए।

trump 2 1 कोरोना से लगातार होती मौतों से जूझता अमेरिका क्यों खोल रहा मस्जिदे?
ट्रंप ने कहा कि अब वक़्त आ गया है धार्मिक स्थलों को खोल दें और लोगों को प्रार्थना करने दें।
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि प्रांतों में गवर्नर के आदेश थे कि कौन-सा व्यापारिक प्रतिष्ठान या जगह कैसे और कब तक बंद रहने हैं, इसमें मैं दखल नहीं देता।

अब गवर्नर ही हैं जो यह तय करेंगे कि कब और कैसे पाबंदियों में ढील देनी है।

आपको बता दें ट्रंप लगातार अमेरिका में स्कूल और धार्मिक स्थल खुलवाने के लिए काफी जिद कर रहे हैं। और वो अपनी जिद मनवाने के लिए गवर्नरों पर दबाब बना सकते हैं।

ऐसे में गवर्नर कोर्ट जा सकते हैं। क्योंकि अमेरिका की हालत अभी सार्वजनिक स्थल खोलने की नहीं है।

https://www.bharatkhabar.com/karachi-plane-crashed-near-airport-last-distress-call-of-pakistani-pilot/
क्योंकि अमेरिका में लगातार कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ट्रम का सार्वजनिक स्थलों को खोलने की जिद करना लोगों को मुसीबत में डाल सकता है।

Related posts

भारत ने मुकाबले के लिए पाक सीमा के नजदीक तैनात किया तेजस

Ravi Kumar

ब्रिटिश कोर्ट ने माल्या की जमानत को बढ़ाया, भारतीय अफसरों से जेल का मांगा वीडियो

Rani Naqvi

एसजीपीजीआई में रोबोट से किडनी ट्रांसप्लांट

Shailendra Singh