featured दुनिया

पाकिस्तान में हुए विमान हादसे के वो अंतिम पल जो रिकॉर्ड हो गये, जानिए पायलट ने बचने के लिए क्या-क्या किया..

pakistan 1 1 पाकिस्तान में हुए विमान हादसे के वो अंतिम पल जो रिकॉर्ड हो गये, जानिए पायलट ने बचने के लिए क्या-क्या किया..

पाकिस्तान के कराची शहर में हुए विमान हादसे ने न सिर्फ पाकिस्तान को हिलाया है। बल्कि इस दुखद घटना की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। विमान में 100 से ज्यादा लोग सवार थे।

pakistan 2 1 पाकिस्तान में हुए विमान हादसे के वो अंतिम पल जो रिकॉर्ड हो गये, जानिए पायलट ने बचने के लिए क्या-क्या किया..

लेकिन जिस रिहायशी इलाके में ये विमान गिरा है। वहां पर भई भारी तबाही हुई है। जिसचे चलते मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

लेकिन इस बीच मान के क्रेश होने से पहले का एक ऑडियो वायरल हो रहा जिसमें पाकिस्तानी पायलट मदद की बात कर रहा है।

चलिए आपको प्लेन क्रेश के अंतिम पलों के बारे में बताते हैं, हादसे के कुछ देर बाद विमान के पायलट सज्जाद गुल की आखिरी डिस्ट्रेस कॉल सामने आई है जिसे सुनकर पता चलता है कि क्रैश से कुछ सेकंड पहले क्या हुआ था।

पायलट ने टूटे हुए सिग्नल के बीच कंट्रोल रूम को इंजन खराब होने की जानकारी दी और कुछ ही पलों में यह दर्दनाक क्रैश हो गया।

लाहौर से कराची आ रहा यह प्लेन जिन्नाह एयरपोर्ट पर लैंड होना था। सामने आए पायलट और कंट्रोल के बातचीत के ऑडियो में पता चलता है कि कुछ ही पलों में कैसे जिंदगी और मौत का फैसला हो गया।

टूटे-फूटे सिग्नल्स के बीच ऑडियो में कुछ इस तरह की बातचीत सुनाई दे रही है..
पायलट: हमारे इंजन खराब हो चुके हैं।
कंट्रोल रूम: क्या आप बेली-लैंडिंग के लिए तैयार हैं? 2:05 पर दोनों रनवे लैंडिंग के लिए उपलब्ध हैं।
पायलट: मेडे..मेडे…मेडे…

https://www.bharatkhabar.com/corona-virus-released-from-wuhan-in-china-becomes-even-more-powerful/
इसमें मेडे..मेडे शब्द का अर्थ है मेरी मदद करो। हादसे के बाद बस पायलट के आखिरी शब्द रह गये हैं।

Related posts

कांग्रेस के पांच सवाल, कैसे जवाब देगी योगी सरकार

Shailendra Singh

दलित संगठनों के भारत बंद के चलते जला देश, 9 लोगों की मौत

Rani Naqvi

टीचर बना हैवान, 15 छात्राओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप

shipra saxena