featured उत्तराखंड

बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने की अल्मोड़ा में एम्स के स्थापना की मांग

dm 1 बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने की अल्मोड़ा में एम्स के स्थापना की मांग

Nirmal Almora बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने की अल्मोड़ा में एम्स के स्थापना की मांगनिर्मल उप्रेती, संवाददाता, अल्मोड़ा

उत्तराखंड में एम्स की स्थापना की मांग और पहल के बीच बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने सीएम तीरथ सिंह रावत का आभार जताया। साथ ही एम्स को अल्मोड़ा में खोले जाने की मांग की है।

DM के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

बता दें कि कुंदन लटवाल ने दर्जनों कार्यकर्ता और ग्रामप्रधानों के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भी भेजा है। कुंदन लटवाल ने कहा कि  उत्तराखंड राज्य की स्थापना उत्तराखंड के  पर्वतीय जनपदों की शिक्षा एवं चिकित्सा जैसे मूलभूत सुविधाओं के सुधार के लिए हुई है।

‘आर्थिक बोझ से मिलेगी मुक्ति’

उन्होने आगे कहा कि एम्स की स्थापना कुमाऊं मंडल के मैदानी क्षेत्र की अपेक्षा अल्मोड़ा में की जाएगी, तो सच्चे अर्थों में कुमाऊं के पर्वतीय जनपदों को चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होने कहा कि कुमाऊं मंडल के विभिन्न जनपदों के लोगों को चिकित्सा हेतु लम्बी यात्रा और आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी।

मेडिकल सुविधाएं दुरुस्त करने में लगा प्रशासन

बता दें कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही राज्य सरकारें मेडिकल सुविधाएं दुरुस्त करने में लगी हैं। जिससे जो तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है, उस पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके। इसी क्रम में लोगों ने एम्स अपने क्षेत्र में खोलने की मांग की है।

Related posts

लखनऊ: सीएम आवास पर फिर से लगेगा जनता दरबार, इस दिन से लोगों की समस्‍याएं सुनेंगे मुख्‍यमंत्री

Shailendra Singh

बीते एक साल में बीजेपी की कमाई में हुई बढ़ोतरी,कांग्रेस की कमाई में गिरावट

lucknow bureua

पेंशनधारियों के लिए अरुण जेटली 14 सितंबर को लांच करेंगे पोर्टल

shipra saxena