Breaking News featured देश

बीते एक साल में बीजेपी की कमाई में हुई बढ़ोतरी,कांग्रेस की कमाई में गिरावट

18 2 बीते एक साल में बीजेपी की कमाई में हुई बढ़ोतरी,कांग्रेस की कमाई में गिरावट

नई दिल्ली। सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपनी बीते एक साल की कमाई को लेकर जवाब दाखिल करवाया गया था। इन जवाबों को लेकर एडीआर ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसके आधार पर बीजेपी बीते एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पार्टी बन गई है तो वहीं कांग्रेस सबसे कम। बीते एक साल में बीजेपी की कमाई में 81 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं कांग्रेस की कमाई में 14 फीसदी की गिरवाट दर्ज की गई है।

कांग्रेस की कमाई घटने के पीछे का कराण उसके द्वारा चुनाव में सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने को बताया गया है। वहीं बीजेपी को फायदा इसलिए हुआ है क्योंकि पार्टी लगातार हो रहे चुनावों में जीत दर्ज कर रही है। कांग्रेस की कमाई कम होने का कारण उसका लगातार चुनाव हारना भी बताया जा रहा है। वित्त वर्ष 2016-17 में पार्टी की कमाई और खर्च पर एसोसिएशन ऑफ डेमोरक्रेटिक रिफॉर्मस संस्था ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है। 18 2 बीते एक साल में बीजेपी की कमाई में हुई बढ़ोतरी,कांग्रेस की कमाई में गिरावट

एडीआर के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट चुनाव आयोग में 30 अगस्त 2017 को जमा करवाई थी। दोनों पार्टियों ने अपनी कमाई को लेकर चंदा और अन्य योगदान द्वारा जुटाई गई रकम का लेखा-जोखा भी पेश किया था। इसके आधार पर एडिआर ने एक रिपोर्ट तैयार की। इस रिपोर्ट में बीजेपी की कमाई में 463.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद साल 2015 में पार्टी की कमाई 570.86 करोड़ से बढ़कर 1,034.27 करोड़ रुपये हो गई है।

वहीं, इस दौरान कांग्रेस की कमाई पिछले साल के मुकाबले 36.20 करोड़ रुपये कम हो गई। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान जहां कांग्रेस ने 261.56 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं 2016-17 के दौरान कांग्रेस को महज 225.36 करोड़ रुपये की कमाई हुई। बीजेपी को लगभग 1000 करोड़ रुपये का चंदा मिला है वहीं कांग्रेस को इस दौरान महज लगभग 50 करोड़ रुपये बतौर चंदा मिला है। कांग्रेस को कूपन के जरिए लगभग 116 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

 

Related posts

रूस भारत को मिग-35 लड़ाकू विमान बेचने को बेताब

Rani Naqvi

सेना प्रमुख की दो टूक, कश्मीर की आजादी चाहने वालों की इच्छा कभी नहीं होगी पूरी

lucknow bureua

हम मेहनतकश सारी दुनिया मांगेंगे….जानिए श्रमिक दिवस का इतिहास

lucknow bureua