featured यूपी

लखनऊ: सीएम आवास पर फिर से लगेगा जनता दरबार, इस दिन से लोगों की समस्‍याएं सुनेंगे मुख्‍यमंत्री

लखनऊ: सीएम आवास पर फिर से लगेगा जनता दरबार, इस दिन से लोगों की समस्‍याएं सुनेंगे सीएम योगी

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के फरियादियों के लिए अच्‍छी खबर है। अब मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जनता दरबार में एक बार फिर से लोगों की समस्‍याएं सुनेंगे। रविवार को सीएमओ कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि 12 जुलाई से जनता दर्शन कार्यक्रम की शुरुआत फिर से होने जा रही है।

लखनऊ में सीएम आवास पर होगा जनता दर्शन कार्यक्रम  

मुख्‍यमंत्री कार्यालय द्वारा आज जानकारी देते हुए बताया गया कि, सीएम योगी आदित्‍यनाथ के सरकारी आवास, 5-कालिदास मार्ग पर 12 जुलाई से जनता दर्शन कार्यक्रम फिर से शुरू हो रहा है। इसके तहत मुख्यमंत्री योगी सुबह 09 बजे से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे।

कोरोना के कारण किया गया था स्‍थगित

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन स्थगित किया गया था। अब सीएम योगी ने संक्रमण की स्थिति में निरंतर हो रहे सुधार को देखते हुए इस कार्यक्रम को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। ऐसे में प्रदेश के फरियादियों को बड़ी राहत मिलेगी।

वहीं, इससे पहले मुख्‍यमंत्री योगी ने कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्‍होंने संक्रमण की बेहतर होती स्थिति को देखते हुए रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू अब रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखने के निर्देश दिए। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में बिजली आपूर्ति सुचारु रखने और किसी भी दशा में रात में कटौती न करने जैसे कई निर्देश दिए।

Related posts

यूपी: मेरठ में आज से चलेगा मास्क चेकिंग अभियान, आईजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार के आदेश

pratiyush chaubey

होली के बाद 21 मार्च को शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ , केंद्र सरकार के लगभग सभी कैबिनेट मंत्री शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

Rahul

मुंबई में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Breaking News