featured खेल

मुश्किल में पड़े हार्दिक पांड्या ने ज़ब्त हुई घड़ियों पर दी सफाई, बताया पूरा सच

हार्दिक पांड्या मुश्किल में पड़े हार्दिक पांड्या ने ज़ब्त हुई घड़ियों पर दी सफाई, बताया पूरा सच

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की मुश्किलें बढ़ रही है। क्रिकेट के मैदान में फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे इस खिलाड़ी को अब बाहर भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

दरअसल रविवार को टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2021 में भारत का अभियान खत्म करने के बाद खिलाड़ियों के साथ यूएई से मुंबई लौट रही थी उस दौरान एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने हार्दिक पांड्या के पास से दो महंगी घड़ियां ज़ब्त की है। जिनकी कीमत करीब 5 करोड बताई जा रही है। 

हालांकि इस मामले को लेकर हार्दिक पांड्या ने ट्विटर के माध्यम से सफाई देते हुए कहा है कि 15 नवंबर की सुबह जब मैं दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर मैंने दुबई से लाए समान को खुद कस्टम ड्यूटी चुकाने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम काउंटर पर गया था। हालांकि मेरे खिलाफ गलत खबर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है| जबकि मैंने अपने पूरे सामान की जानकारी खुद एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम अधिकारी को दी थी। कस्टम विभाग ने वस्तुओं की खरीद से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे। वही सोशल मीडिया पर जिस घड़ी की कीमत 50000000 बताई जा रही है उसकी असली कीमत 1.5 करोड़ रुपए। 

हार्दिक पांड्या ने आगे लिखा है कि मैं देश के कानूनों का पालन करने वाला भारतीय नागरिक हूं और सरकारी सभी एजेंसियों का सम्मान करता हूं मुझे मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम डिपार्टमेंट का पूरा सहयोग मिला है और मैं उनके वैल्यूएशन (मूल्यांकन) को लेकर पूरा सहयोग करना चाहता हूं। और वस्तुओं की खरीद से जुड़े सभी बेल और तमाम दस्तावेज देने को तैयार हूं।

Related posts

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख शाहबाज शरीफ को लगा बड़ा झटका,23 विधायकों ने बैठक में नहीं लिया हिस्सा

rituraj

अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर पाकिस्‍तान में बने ‘गृहयुद्ध’ जैसे हालात, डरकर भागी पाकिस्‍तानी सेना

Rahul

ED ने नवाब मलिक को किया गिरफ्तार, अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तारी

Saurabh