featured दुनिया

अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर पाकिस्‍तान में बने ‘गृहयुद्ध’ जैसे हालात, डरकर भागी पाकिस्‍तानी सेना

imran khan 1569036079 अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर पाकिस्‍तान में बने 'गृहयुद्ध' जैसे हालात, डरकर भागी पाकिस्‍तानी सेना

पाकिस्‍तान में इमरान खान के अविश्‍वास प्रस्‍ताव को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है।

यह भी पढ़े

 

डगमगाने लगा रूस का हौसला, UKRAINE से लड़ने के लिए 1 लाख की नई सैनिक भर्ती

 

इमरान सरकार के इशारे पर पुलिस संसद के अंदर कई विपक्षी सांसदों के घर में घुसकर उन्हें घसीटकर ले गई। जमीयत के सदस्‍य अब देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं।

अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर ‘गृहयुद्ध’ जैसे हालात

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने पर बवाल मच गया है। इमरान खान की सत्‍ता को बचाने के लिए गृहमंत्री शेख रशीद के इशारे पर पुलिस ने संसद के अंदर बने लॉज में छापा मारा। ये पुलिसकर्मी पाकिस्‍तान की देवबंदी इस्‍लामिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्‍लाम फजल गुट के वालंटियर फोर्स अंसारउल इस्‍लाम के सदस्‍यों को पकड़ने के लिए पहुंचे थे। अंसारउल इस्‍लाम के सदस्‍यों को विपक्षी सांसदों को सुरक्षा देने के लिए बुलाया गया था। इस कार्रवाई से भड़के जमीयत के सदस्‍यों ने देशभर में जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। पेशावर में तो उन्‍होंने पाकिस्‍तानी सेना के जवानों को घेर लिया और पीछे भागने के लिए मजबूर कर दिया।

Imran Khan

दर्जनों कार्यकर्ताओं और 4 सांसद अरेस्‍ट

पाकिस्‍तानी अखबार डॉन के मुताबिक इस्‍लामाबाद पुलिस ने इस अभियान के दौरान अंसारउल इस्‍लाम के दर्जनों कार्यकर्ताओं और 4 सांसदों को अरेस्‍ट किया है। वहीं कई सांसदों ने संसद के लॉज में इस पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अपनी गिरफ्तारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जमीयत के सांसदों की सुरक्षा में लगे अंसारउल इस्‍लाम के कार्यकर्ताओं को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की। दरअसल, विपक्ष को डर है कि अविश्‍वास प्रस्‍ताव से पहले उनके सांसदों को इमरान खान के इशारे पर उठाया जा सकता है, इसी वजह से वे अपने सांसदों की सुरक्षा खुद कर रहे थे।

सांसद अपनी सुरक्षा को लेकर डरे

इस्‍लामाबाद पुलिस की इस कार्रवाई पर भड़के जमीयत के नेता मौलाना फजलूर रहमान बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए और देशभर में अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सड़कों पर उतरें और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करें। मौलाना ने कहा कि इमरान सरकार उनके कार्यकर्ताओं से डर गई है। उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं। यही वजह है कि कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। मौलाना के आह्वान पर ही पेशावर में जमीयत के सदस्‍यों ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्‍होंने पाकिस्‍तानी सेना के एक वाहन को घेर लिया और पीछा कर लिया। इससे सैनिकों को वहां से पीछे भागना पड़ा।

imran khan 1567850899 618x347 अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर पाकिस्‍तान में बने 'गृहयुद्ध' जैसे हालात, डरकर भागी पाकिस्‍तानी सेना

बिलावल भुट्टो ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की

इस बीच पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी और उनके बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी ने संसद के लॉज के अंदर पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि यह इस बात का सबूत है कि इमरान खान घबराए हुए हैं। बिलावल ने कहा कि इमरान ने सांसदों के घरों की शुचिता को भंग कर दिया है जहां बड़ी संख्‍या में उनके परिवार रहते हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान ने अमेरिका राजदूत से की बातचीत

एंड अप- पाकिस्‍तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने कहा है कि साल 2019 में ही प्राइवेट मिल‍िश‍िया को भंग कर दिया गया था। उन्‍होंने दावा किया कि पुलिस ने किसी सांसद को अरेस्‍ट नहीं किया है और जो लोग पुलिस स्‍टेशन में हैं, वे खुद ही वहां गए हैं।

Related posts

के एम करिअप्पा को मिले भारत रत्न, सेना प्रमुख बिपिन रावत ने की मांग

piyush shukla

सुशांत के फैंस को झटका, सुशांत पर बन रही फिल्म पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज

pratiyush chaubey

यूपी चुनाव: भाजपा के दिग्गज नेता आज घर-घर पहुंचेंगे वोट मांगने, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

Neetu Rajbhar