featured देश

ED ने नवाब मलिक को किया गिरफ्तार, अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तारी

23 02 2022 nawabmalik 22491721 152812108 ED ने नवाब मलिक को किया गिरफ्तार, अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तारी

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के घर बुधवार तड़के जांच एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापा मारा और इसके बाद सात बजे ईडी उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई।

मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, कौन हैं नवाब मलिक, कैसा रहा है सियासी सफर

अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद नवाब मलिक गिरफ्तार

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के घर बुधवार तड़के जांच एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापा मारा और इसके बाद सात बजे ईडी उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई। 6 घंटे तक चली पूछताख के बाद ED नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने लिया था।

पीएमएलए कोर्ट में बहुए पेश, राकांपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

नवाब मलिक को ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। ईडी के दफ्तर से बहर निकलने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि उन्हें जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन वे इससे डरेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि वे इससे लड़ेंगे और जीत कर ही बाहर निकलेंगे। इससे पहले जिस वक्त नवाब मलिक से पूछताछ चल रही थी, उस वक्त राकांपा कार्यकर्ताओं ने ईडी के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा काटा।

बीजेपी झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजती है- अखिलेश

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा जिस समय घबराती है इस तरह की एजेंसियों को सामने लाकर लोगों को अपमानित करती है, झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजती है। भाजपा के लोग कुछ भी कर सकते हैं और किसी को भी अपमानित कर सकते हैं। वहीं भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने भी मामले प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। अब उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। यह महाराष्ट्र की परंपरा है।

Related posts

बिना दवाई के दुनिया से कैसे कम होता जा रहा कोरोना का कहर 80 में से 40 देशों ने खोला लॉकडाउन?

Mamta Gautam

धर्मांतरणः बिहार पहुंची यूपी एटीएस टीम, युवक से पूछताछ में मिले कई अहम सबूत

Shailendra Singh

29 अप्रैल 2022 का पंचांग: मासिक शिवरात्रि आज, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar