featured उत्तराखंड धर्म

उत्तराखंड: 20 नवंबर को बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, आज से पंच पूजाएं शुरू

765047 badrinath kapat उत्तराखंड: 20 नवंबर को बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, आज से पंच पूजाएं शुरू

उत्तराखंड: अभी हाल में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो गया है। उसके बाद चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। कपाटबंदी से पहले होने वाली पूजा 16 नवंबर से शुरू होगी, जो पांच दिनों तक चलेगी।

20 नवंबर को होंगे बद्रीनाथ धाम के मंदिर
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने बताया कि मंगलवार से भगवान बद्री विशाल की पंच पूजाएं शुरू हो रही हैं। 16 नवंबर को गणेश पूजा के बाद गणेश मंदिर के कपाट बंद होंगे। 17 नवंबर को श्री आदिकेदारेश्वर के कपाट बंद हो जाएंगे। 18 नवंबर को खडग पुस्तक पूजन होगा। इस दिन से वेद ऋचाओं का पाठ बंद हो जाएगा।

देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि 19 नवंबर को मां लक्ष्मी पूजा और आह्वान होगा। 20 नवंबर को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर बद्रीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः-

बिहार में हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार के बीच टक्कर, 6 लोगों की मौत

कपाट बंद होने के बाद 21 नवंबर को आदि गुरु शंकराचार्य की पवित्र गद्दी रावल जी सहित उद्धव जी, कुबेर जी योग-ध्यान बदरी पांडुकेश्वर पहुंचेंगे। श्री उद्धव व श्री कुबेर योग-ध्यान बद्री पांडुकेश्वर में विराजमान हो जायेंगे। 22 नवंबर को आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी व रावल जी श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेंगे। योग बदरी पांडुकेश्वर व श्री नृसिंह बद्री जोशीमठ में शीतकालीन पूजाएं शुरू हो जाएंगी।

6 नवंबर को बंद हुए थे केदारनाथ धाम के कपाट
इससे पहले केदारनाथ धाम के कपाट 6 नवंबर को बंद हुए थे। 8 नवंबर को पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्थापित होते ही भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गई हैं। कपाट बंद होने के बाद परंपरागत रूप गंगोत्री धाम की शीतकालीन पूजाएं गद्दीस्थल मुखबा (मुखीमठ) और श्री यमुना की शीतकालीन पूजाएं खरसाली (खुशीमठ) में हो रही हैं।

Related posts

टीआरएस लीडर आई गोपी ने जमीन विवाद को लेकर महिला की छाती पर मारी लात

piyush shukla

लालू यादव की नई बहू की पहली बार दिखी झलक

mohini kushwaha

देश के इन हिस्सों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

Rahul