featured देश

धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 1.53 लाख नए केस, 3129 की मौत

Corona धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 1.53 लाख नए केस, 3129 की मौत

भारत देश  में अब कोरोना की रफ्तार धीरे – धीरे कम होती दिख रही है। रोजाना नए केसों में कमी आ रही है।

 

पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 1.53 लाख नए मामले सामने आए हैं। जबकि 3129 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। नए केसों के साथ मौत के आंकड़ों में भी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों कोरोना के मामलों में और कमी देखी जाएगी। हालांकि रविवार को 1.65 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे । जिस दौरान 3460 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा था।

 

20 लाख के करीब पहुंचे एक्टिव केस

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 2.3 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो गए है। एक्टिव केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। कोरोना के नए केसों को ठीक होतो देख ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों हालात सामान्य हो सकतें हैं।

कोरोना

 

रिकवरी रेट हुआ 90 प्रतिशत से ज्यादा

पिछले 3 हफ्तों के बाद से रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज किया गया है। मृत्यु दर के साथ एक्टिवों केसों की संख्या घटकर 8 फीसदी से भी कम हो गई है। हालांकि एक्टिव केस के मामलों में दुनिया में भारत दूसरे नंबर पर है। वहीं मौत के मामलों में भारत तीसरे नंबर पर है।  आपको बता दें कि दुनिया भर में अमेरिका और ब्राजील में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत हुई है।

Related posts

मुफ्ती ने पीएम पर किया तीखा प्रहार, कहा- जम्मू के नागरिक प्रेशर कुकर की तरह, अगर फटा तो घर को कर देगा तबाह

Trinath Mishra

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय सुरक्षा बलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

Shubham Gupta

मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए जल्द बनेगा प्रशिक्षण केंद्र, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- राज्य को इसकी खासी जरूरत

Aman Sharma