Breaking News featured उत्तराखंड देश

मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए जल्द बनेगा प्रशिक्षण केंद्र, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- राज्य को इसकी खासी जरूरत

61cd3c86 a9e6 4cf1 8ac7 3a6a3213dde0 मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए जल्द बनेगा प्रशिक्षण केंद्र, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- राज्य को इसकी खासी जरूरत

उत्तराखंड। राज्य की उन्नति के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उनका हमेशा प्रयास रहता है कि उत्तराखंड की प्रगति की जाए। जिसके चलते सीएम रावत ने राज्य के लोगों की आय बढ़ाने के साथ-साथ कई तरह की योजनाएं चलाई हैं। जो राज्य को उन्नति की तरफ ले जा रहा है। इसी बीच एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ने मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। सीएम का कहना है कि यह देश का पहला प्रशिक्षण संस्थान होगा और मानव वन्यजीव संघर्ष के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रदेश को इसकी खासी जरूरत है।

आपदा प्रबंधन मंत्रालय का अलग से गठन करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य-

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम आवास में सीड्स और हनीवेल सेफ स्कूल योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन मंत्रालय का अलग से गठन करने वाला भी उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। सीएम के मुताबिक राज्य के आपदा की दृष्टि से संवेदनशील होने के कारण स्कूलों में छात्रों एवं शिक्षकों को प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारी दिया जाना समय की जरूरत है। स्कूलों में शिक्षा के अनुकूल माहौल से छात्रों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही उनके मानसिक विकास में मदद मिलती है। सीएम ने कोरोना वायरस का जिक्र करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी का हम सतर्कता बरतने के साथ ही सामना करने में सफल हो पाए। दुनिया के अनेक सुविधा संपन्न देशों के मुकाबले हम इससे अपना बचाव कर पाए हैं। कार्यक्रम में चार विकास खंडों के 15 स्कूलों का रूपांतरण किए जाने के बाद इन स्कूलों को शिक्षा विभाग को सौंपा गया। कार्यक्रम में डॉ मनु गुप्ता, वीरेंद्र मिश्रा, अनीता चौहान, मुकुल सती, डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

 

 

Related posts

मतदान से पहले ही मतभेद, AIMIM ने छोड़ा राजभर का साथ

Aditya Mishra

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को भी गिरावट दर्ज

Rani Naqvi

उत्तराखंड: कोरोना का कहर, 748 नए केस की पुष्टि, 5 की मौत

Saurabh