featured देश

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय सुरक्षा बलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर:गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,एक मेजर समेत चार जवान शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय सुरक्षा बलों और आतंकियों की बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। बताया जाता है सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार रात से ही मुठभेड़ चल रही थी। मंगलवार रात को भी एक आतंकी के मारे जाने की सूचना थी। अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आतंकवादी मंगलवार को जैनापुरा क्षेत्र के मेल्होरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में मारा गया। वहीं दो आतंकवादी बुधवार को मारे गए। बताया जाता है कि खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में भारतीय जवानों को भी फायरिंग करनी पड़ी।

वहीं दो दिन पहले भारतीय सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुलगाम के लोअरमुंडा में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। सूचना के आधार पर भारतीय जवानों ने पुलिस टीम के साथ​ मिलकर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस मुठभेड़ में भी तीन आतंकी मारे गए। इससे पहले रविवार को कुलगाम के गुद्देर इलाके में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था।

https://www.bharatkhabar.com/finance-minister-nirmala-sitharaman-has-now-replied-to-rahuls-attack-what-to-say/

जम्मू कश्मीर में मुस्तैदी से तैनात भारतीय सेना लगातार आतंकियों के खि​लाफ अभियान चला रही है। पिछले एक सप्ताह में मुठभेड़ में दस आतंकी मारे जा चुके हैं। भारतीय सेना को खबर लगी है कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को किसी तरह सरहद पार कराना चाहता है, जिससे भारत का माहौल बिगाड़ा जा सके लेकिन भारतीय सेना उसके मंसूबों को पूरा नहीं होने दे रहे हैं।

Related posts

नथूराम गोडसे को आज के ही दिन हुई थी फांसी,जानें क्या थी गांधी की हत्या की वजह

mahesh yadav

यशवंत सिन्हा का मोदी पर वार, बोले 700 साल पहले तुगलक ने भी की थी नोटबंदी

Rani Naqvi

SC On EWS Quota: आर्थिक आधार पर जारी रहेगा 10 फीसदी आरक्षण, SC के 5 में 3 जजों ने जताई सहमति

Rahul