Breaking News featured जम्मू - कश्मीर देश

मुफ्ती ने पीएम पर किया तीखा प्रहार, कहा- जम्मू के नागरिक प्रेशर कुकर की तरह, अगर फटा तो घर को कर देगा तबाह

faed7089 4d73 4bda 9e85 232e92fc90da मुफ्ती ने पीएम पर किया तीखा प्रहार, कहा- जम्मू के नागरिक प्रेशर कुकर की तरह, अगर फटा तो घर को कर देगा तबाह

जम्मू। एक तरफ जहां भारत और चीन के बीच बीते छः माह से सीमा पर तनाव चल रहा है। जिसके चलते तनाव को कम करने के लिए अब तक 7 बार कोर कमांडर की बैठक हो चुकी है। दोनों देशों के बढ़ते तनाव के बीच जम्मू कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की चीन के सामने बोलती बंद हो जाती हैं। यह वाक्या उन्होंने उस दौरान कहा जब वे आज जम्मू में अपने पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी। इसके साथ महबूबा मुफ्ती ने बिहार में प्रधानमंत्री द्वारा की गई रैलियों का भी जिक्र किया। जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

बीजेपी का संविधान चला तो भाई भाई का दुश्मन हो जाएगा- महबूबा मुफ्ती

बता दें कि 7 नवंबर को जम्मू में होने वाली गुप्कार डिक्लेरेशन के घटक दलों की बैठक से पहले पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में अपने पार्टी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया अपने संबोधन के दौरान महबूबा मुफ्ती आरोप लगाया कि चाइना भारत के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करके बैठा हुआ है लेकिन केंद्र सरकार के किसी भी मंत्री में इतनी हिम्मत नहीं होती कि वह चाइना का नाम ले केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को दबा कर रखा हुआ है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग एक प्रेशर कुकर की तरह है लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन यह प्रेशर कुकर फटता है तो पूरे घर को तबाह कर देता है महबूबा ने कहा कि जब उनके दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने बीजेपी के साथ तक प्रदेश में सरकार बनाई थी तब बीजेपी ने यह साफ कर दिया था कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. महबूबा ने कहा कि यह देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दिए हुए संविधान पर चलेगा ना कि बीजेपी के संविधान पर उन्होंने कहा कि अगर इस देश में बीजेपी का संविधान चला तो भाई भाई का दुश्मन हो जाएगा

तिरंगे के पीछे उनका एजेंडा बर्बादी- महबूबा मुफ्ती

महबूबा ने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चीन ने भारत के 20 जवानों को शहीद किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में किसी भी रैली के दौरान इन वीर जवानों का जिक्र नहीं किया. उन्होंने कहा कि अगर पीएम बिहार में इन जवानों का नाम लेते तो इसका सीधा असर उनके वोटो पर पड़ता. अपने संबोधन के दौरान महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में तिरंगे पर गरमाई राजनीति पर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया. बिना बीजेपी का नाम लिए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कुछ लोग तिरंगा लेकर आगे बढ़ते हैं लेकिन इस तिरंगे के पीछे उनका एजेंडा बर्बादी का है.

Related posts

कांग्रेस ने पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया

Rani Naqvi

26 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

गोरखपुर: मायके में डेढ़ साल से रह रही थी बीवी, पति ने डीएम से गुहार लगाई फिर थाने से हुई विदाई

sushil kumar