Breaking News featured देश मनोरंजन

शहीर शेख ने पोस्ट पर ‘ikigai’ लिखते हुए कंफर्म किया रुचिका संग रिलेशन, जानें इस जापानी शब्द का मतलब

f308e695 9adc 4798 9104 4fcfbde1ef1e शहीर शेख ने पोस्ट पर 'ikigai' लिखते हुए कंफर्म किया रुचिका संग रिलेशन, जानें इस जापानी शब्द का मतलब

बाॅलीवुड। फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर अभिनेता शहीर शेख इन दिनों सोशल मीडिया में छाएं हुए हैं। शहीर शेख के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। खबरे आ रही है कि वे अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका के साथ जल्द ही शादी करने वाले हैं। दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन सब के बीच शहीर ने रूचिका कपूर के साथ अपनी फोटो शेयर की है। लेकिन अभी तक सेलेब्स की तरफ से शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

शादी की तारीख को लेकर कुछ ऑफिशियल नहीं-

बता दें कि बाॅलीवुड से आए दिन किसी न किसी के डेट करने और शादी करने की खबरे चलती रहती हैं। इन खबरों में कुछ अफवाएं होती है तो वहीं कुछ बातें सच होती हैं। ऐसे समय में यकीन कर पाना मुश्किल है कि कौनसी खबर सही है और कौनसी खबर गलत। इसी बीच खबरे हैं कि शहीर बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका के साथ शादी प्लान कर रहे हैं। शहीर शेख ने हाल ही में सोशल मीडिया पर रुचिका कपूर संग अपने रिश्ते का ऐलान किया है। इसके बाद से ही इनकी शादी को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी की तारीख को लेकर कुछ ऑफिशियल नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों दिसंबर में शादी करने वाले हैं। हालांकि, उनकी तरफ से अभी तक इस खबर पर प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन जिस तरह से उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की है।

पोस्ट के साथ ‘ikigai’ का इस्तेमाल किया-

बता दें शहीर शेख कई टीवी सीरियल्स का चेहरा रह चुके हैं। जिनमें क्या मस्त है लाइफ, झांसी की रानी, तेरी मेरी लव स्टोरी, महाभारत, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी और ये रिश्ते हैं प्यार के जैसे सीरियल शामिल हैं।  शहीर शेख ने रुचिका की फोटो शेयर करते हुए उन्हें ‘माय गर्ल’ कहा था और इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस रुचिका के पोस्ट के साथ ‘ikigai’ का इस्तेमाल किया था। जो कि एक जापानी शब्द है, इस शब्द का मतलब जीने की वजह होता है। शहीर के इस पोस्ट के बाद उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिलने लगीं।

Related posts

देवउठनी एकादशी के दिन जरूर करें इस व्रत कथा का पाठ, इन चीजों का करें दान, मनोकामना होगी पूरी

Rahul

जम्मू-कश्मीरः मंत्रिमंडल ने डीएवाई-एनआरएलएम के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को कोष आवंटन की मंजूरी दी

mahesh yadav

योग गुरु बाबा रामदेव पर अजय देवगन बनाएंगे फिल्म

Srishti vishwakarma