Breaking News यूपी

इस महिला क्रिकेटर के बहाने सपा ने बीजेपी पर किया वार

972369 663358 akhileshyadav yogiadityanath 032218 इस महिला क्रिकेटर के बहाने सपा ने बीजेपी पर किया वार

लखनऊ। यूपी में सियासी पारा इन दिनों चरम पर है। हालांकि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों के बाद ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी जबरदस्त जीत हासिल की है। ब्लाक प्रमुख का चुनाव इस बार अपनी हिंसा के लिए भी जाना जाएगा।

समाजवादी पार्टी ब्लाक प्रमुख चुनाव में हिंसा की घटनाओं को लेकर काफी मुखर है। प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं है जहां से हिंसा की खबरें सामने न आईं हों। सपा मुखिया अखिलेश यादव इन मामलों को लेकर योगी सरकार पर हमलावर हैं।

भारतीय क्रिकेटर हरलीन देओल के बहाने भाजपा पर वार

इस समय भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमें द्वीपक्षीय सिरीज खेल रहीं है। एक मैच में भारतीय टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी हरलीन देओल ने एक सनसनीखेज कैच लपका है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है। इसी कैच के वीडियो को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से बीजेपी पर निशाना साधा गया है।

सपा के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है कि अद्भुत और अविश्वसनीय कैच पकड़ने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हरलीन देओल जी आपको सलाम! एक तरफ जहां नारी शक्ति देश का मान बढ़ा रही हैं वहीं दूसरी तरफ यूपी में भाजपा के गुंडे नारी का अपमान कर रहे हैं। इन पापियों को ना जनता माफ करेगी, ना भगवान। #HarleenDeol

लखीमपुर की घटना के बाद बीजेपी सरकार की हो रही किरकीरी

ब्लाक प्रमुख के चुनाव में लखीमपुर खीरी से दो शर्मनाक तस्वीरें सामने आई थीं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सपा प्रत्याशी की प्रस्तावक महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य की साड़ी खींचने का प्रयास किया गया है। इतना ही नहीं उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए हैं। इस वीडियो में महिला के साथ बदसलूकी कर रहे भाजपा कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं दूसरी ओर सपा प्रत्याशी के साथ मारपीट की कोशिश की गई है। इस वीडियो में डरी सहमी सपा प्रत्याशी को कुछ लोगों ने घेर रखा है। इस प्रत्याशी के साथ भी उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं उनका नामांकन फार्म भी छीन लिया गया। जबकि, वहां पर पूरा प्रशासनिक अमला खड़ा है।

महिलाओं के साथ हुए इन दुर्व्यवहारों के बाद विपक्ष हमलावर है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पीड़ित महिला से मुलाकात भी की है। साथ ही योगी सरकार को चेतावनी भी दी है। अखिलेश ने इसके साथ ही अधिकारियों को भी चेताया है कि उनकी सरकार आने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

अब लखनऊ में इन जगहों पर लगेंगे हेल्थ एटीएम, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

गोरखपुर: 11000 उपभोक्ताओं को बिजली विभाग ने भेजा गलत बिल, घर बैठकर ही देख ली रीडिंग

Aditya Mishra

घर लौट रहे बाइक सवार की युवक की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Samar Khan