Breaking News राजस्थान राज्य

घर लौट रहे बाइक सवार की युवक की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

युवक की हत्या

हनुमानगढ़ टाउन के गांव 32 ss-w में बाइक पर घर लौट रहे एक युवक की हत्या कर शव नरमा की फसल में फेंकने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों और नायक समाज ने आज एसपी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि  आज 8 दिन बीत जाने के बाद भी  पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने इस संबंध में डीएसपी नारायण सिंह भाटी को मामले से अवगत करवाया उन्होंने कहा कि अगर तो दिन में   आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो ग्रामीण और नायक समाज को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा .

a4 घर लौट रहे बाइक सवार की युवक की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार 30 एसएसडब्ल्यू निवासी राजेन्द्र नायक (30) पुत्र भादरराम लावा ने  पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि गांव किशनपुरा दिखनादा निवासी बृजलाल सुथार ने 15 सितम्बर को  सुबह करीब नौ बजे उसके बड़े भाई मदनलाल (40) को धमकी दी थी कि वह उसे जिंदा नहीं छोड़ेगा। इसके बाद 15 सितम्बर की रात करीब दस बजे उसका भाई मदनलाल किशनपुरा दिखनादा रोड से अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर 30 एसएसडब्ल्यू की तरफ आ रहा था। रास्ते में बृजलाल सुथार ने उसके भाई मदनलाल की बाइक के पीछे तीन गाडिय़ां लगा दी। इसके बाद उसके भाई मदनलाल को जान से मारकर शव 30 एसएसडब्ल्यू से 32 एसएसडब्ल्यू रोड पर स्थित नरेन्द्र सिंह के खेत में फेंक दिया।

a3 घर लौट रहे बाइक सवार की युवक की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

राजेन्द्र नायक के अनुसार इससे पहले जब बृजलाल सुथार ने उसके भाई मदनलाल के पीछे गाडिय़ां दौड़ाई तो मदनलाल ने इसकी जानकारी रास्ते में 30 एसएसडब्ल्यू स्थित दुकान में अपने जानकार को दी थी। इसके बाद वे मदनलाल को पूरी रात तलाशते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

a2 घर लौट रहे बाइक सवार की युवक की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

16 सितम्बर को सुबह करीब 6 बजे जब वे मदनलाल को ढूंढ रहे थे तो गांव के किसी व्यक्ति ने बताया कि मदनलाल की बाइक 32 एसएसडब्ल्यू रोड पर स्थित नरेन्द्र सिंह के खेत में नरमा की फसल के बीच पड़ी है। जब वे मौके पर पहुंचे तो नरमा की फसल में बाइक व पास ही में उसके भाई मदनलाल का शव पड़ा मिला। बाइक के पास ही हेलमेट पड़ा हुआ था। राजेन्द्र नायक ने आरोप लगाया कि बृजलाल सुथार वगैरा ने उसके भाई की हत्या कर शव नरमा की फसल में फेंक दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बृजलाल सुथार के खिलाफ नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

रिपोर्टर- जसविंदर सिंह

Related posts

राजस्थान से पीएम मोदी LIVE: इस बार देश में फसल का दोगुना उत्पादन

mohini kushwaha

उत्तर प्रदेश: खामियों के चलते मंत्री का निकाहानामा रद्द, 90 दिन के अंदर खामिया भरने को कहा

Breaking News

सीएम रावत ने किया उत्तराखण्ड कॉरपोरेट क्रिकेट लीग-2018 का शुभारम्भ

Rani Naqvi