Breaking News खेल

भारत-श्रीलंका सीरीज का जारी हुआ नया शेड्यूल, जानिए कब से शुरू होगा मैच

भारत-श्रीलंका का जारी हुआ नया शेड्यूल, जानिए कब से शुरू होगा मैच

लखनऊ: शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका में मैच की तैयारी कर रही है। जहां 13 जुलाई से भारत श्रीलंका के बीच सीरीज की शुरुआत होने वाली थी, लेकिन अब कोरोना के मरीज मिलने के बाद नई तारीखों का ऐलान हो गया है।

बीसीसीआई ने जारी किया मैच प्लान

अब अगर नए शेड्यूल पर नजर डालें तो 13 जुलाई से होने वाला मुकाबला 18 जुलाई से खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे 20 जुलाई को, तीसरा 23 जुलाई को कोलंबो में होगा। T20 मैच की शुरुआत 25 जुलाई से होगी, भारत-श्रीलंका के बीच कुल 3 टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें दूसरा T20 27 जुलाई को और तीसरा T20 कोलंबो में 29 जुलाई को खेला जाएगा।

बता दें कि श्रीलंका टीम के कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित हो गये थे, जिसके बाद भारत-श्रीलंका सीरीज पर संकट गहरा गया था, लेकिन अब निर्धारित तारीखों में बदलाव करके सीरीज जारी रखने का ऐलान किया गया है। जहां पहले मुकाबला 13 जुलाई से शुरू होने वाला था, वहीं अभी इसे 5 दिन बढ़ाकर 18 जुलाई कर लिया गया है।

Related posts

सिब्बल कांग्रेस पर तो मनमोहन नरेंद्र मोदी की जीत पर उठा रहे प्रश्नचिह्न

bharatkhabar

Pradeep sharma

इंदिरा गांधी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई तुलना नहीं : सोनिया गांधी

shipra saxena