featured देश

किसी भी धर्म के बारे में जोर-जोर से बताना गुंडागर्दी: सोनू निगम

SONU NIGAM1 किसी भी धर्म के बारे में जोर-जोर से बताना गुंडागर्दी: सोनू निगम

मुंबई। विवादित ट्टीट के बाद मचे बवाल पर सफाई देने के लिए सिंगर सोनू निगम ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। सोने ने कहा कि वो धर्मनिरपेक्ष है और हर किसी को कहने का हक है। धर्म के नाम पर जोर-जोर से शोर मचाना गुंडागर्दी है। मेरे लिए सारे धर्म समान है लेकिन धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाना पूरी तरह से गलत है। मेरे गुरु और आसपास के सभी लोग मुसलमान है यहां तक की रफी साहब मेरे पिता के समान है।

SONU NIGAM1 किसी भी धर्म के बारे में जोर-जोर से बताना गुंडागर्दी: सोनू निगम

सोनू निगम की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें:-

  • मेरे लिए सारे धर्म एक समान
  • रफी साहब मेरे पिता के समान हैं
  • किसी धर्म के बारे में जोर-जोर से बताना गुंडागर्दी
  • मेरे गुरु और आसपास के लोग मुसलमान है
  • किसी की विचारधारा से प्रभावित नहीं, तटस्थ नहीं
  • हर एक को अपनी बात कहने का हक
  • धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाना सही नहीं
  • मुझे ये मुद्दा सही लगा इसलिए बयान दिया
  • धर्म के नाम पर शोर मचाना गुंडागर्दी है
  • मैं धर्मनिरपेक्ष हूं

Related posts

INDvsWI: आखिरी तीन वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान, भुवी-बुमराह की हुई वापसी

mahesh yadav

आइरिश ऐक्टर एमेट ह्यू ने प्रियंका और निक के साथ फोटो शेयर की

Rani Naqvi

BSF तोपखाना रेजिमेंट के 50वें स्थापना दिवस पर साइकिल रैली, 1200 किमी का सफर तय करेंगे जवान

Saurabh