featured मनोरंजन

आइरिश ऐक्टर एमेट ह्यू ने प्रियंका और निक के साथ फोटो शेयर की

नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लव स्टोरी बिल्कुल परी कथा जैसी है। दोनों मिले और एक-दूसरे के प्यार में डूब गए और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं। पहले ऐसी रिपोर्ट आई थी कि यह कपल जोधपुर में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकता है। इस बीच आइरिश ऐक्टर एमेट ह्यू ने इस कपल के साथ एक फोटो शेयर किया है जिससे ऐसा लग रहा है कि कपल लास वेगस में पहले ही चुपचाप शादी कर चुका है।

priyanka 2 आइरिश ऐक्टर एमेट ह्यू ने प्रियंका और निक के साथ फोटो शेयर की

प्रियंका लास वेगस में थीं और उन्होंने वहां की तस्वीरें शेयर की थीं

बता दें कि जैसा कि सभी को पता है कि पिछले कुछ दिनों से प्रियंका लास वेगस में थीं और उन्होंने वहां की तस्वीरें शेयर की थीं। इसके अलावा निक भी वहां एक चैरिटी इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंच गए थे। एमेट की शेयर की गई फोटो में निक और प्रियंका वेगस के एक छोटे चर्च के बाहर दिखाई दे रहे हैं। फोटो में ऐक्ट्रेस ऐश्ली बेंसन को भी देखा जा सकता है और प्रियंका के हाथ में फूल नजर आ रहे हैं।

प्रियंका और निक की रिलेशनशिप काफी चर्चा में रही

बता दें कि सगाई होने से पहले ही प्रियंका और निक की रिलेशनशिप काफी चर्चा में रही है। दोनों को कई इवेंट पर एक साथ देखा गया है। पिछले 18 अगस्त को ही इस कपल की मुंबई में रोका सेरिमनी हुई थी। पहले भी कई रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि यह कपल नवंबर में शादी कर सकता है लेकिन अभी तक इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है।

Related posts

तालिबान के जम्मू-कश्मीर पर बयान के बाद भारत सरकार अलर्ट! जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे 70 केंद्रीय मंत्री

Saurabh

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की रणनीति में तात्या टोपे का महत्वपूर्ण स्थान था

mahesh yadav

नोटों पर सियासी बवालः मायावती ने कहा ये है ‘आर्थिक इमरजेंसी’

Rahul srivastava