featured देश

शिवसेना ने बीजेपी पर बोला हमला,कहा-लोकसभा चुनाव में विमुद्रीकरण जैसा झटका लगेगा

शिवसेना ने बीजेपी पर बोला हमला,कहा-लोकसभा चुनाव में विमुद्रीकरण जैसा झटका लगेगा

नई दिल्ली: शिवसेना ने दावा किया है कि भाजपा को 2019 के लोकसभा के चुनाव में विमुद्रीकरण जैसा झटका लगेगा। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना के आज के संपादकीय में लिखा है कि चुनावी हवा सभी राज्यों में विपक्षी गठबंधन के पक्ष में बह रही है और जनता ने पिछले एक-डेढ़ साल से भाजपा को झटका देने का मन बना लिया है।

udhav thakre शिवसेना ने बीजेपी पर बोला हमला,कहा-लोकसभा चुनाव में विमुद्रीकरण जैसा झटका लगेगा

 

भाजपा को दिल्ली पहुंचने के रास्ते में सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन से लगेगा। ठीक इसी तरह की रिपोर्ट बिहार से भी आ रही है। बिहार में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन बना रहे हैं। केन्द्र में सत्ता बदलने के मजबूत संकेत मिल रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की स्थति खराब हो सकती है।

 

वहीं पिछले चुनाव में भाजपा को 80 में से 71 सीटें मिली थी। इस बार के चुनाव में जुमलों और वादों से काम नहीं होगा। भाजपा जाति विभाजन और ध्रुवीकरण का खेल खेल सकती है। लोगों में संदेश जा रहा है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेना चाहिए।

 

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

मराठा आंदोलन के दौरान 21 साल के छात्र ने की खदुकुशी,सुसाइड नोट में लिखा-BSC होने के बाद भी नौकरी नहीं मिली, मैं मराठा हूं

By: Ritu Raj

Related posts

चारा घोटालाः देवघर कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी

Vijay Shrer

संगमनगरी को कोरोना से बचाने के लिए 12 जोन, 100 सेक्टर में बांटा गया

Aditya Mishra

राहुल गांधी पर आकाशवाणी के ट्वीट से बढ़ा विवाद

bharatkhabar