featured यूपी

संगमनगरी को कोरोना से बचाने के लिए 12 जोन, 100 सेक्टर में बांटा गया

प्रयागराज में कोरोना को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, जिले को 12 जोन और 100 सेक्टर में बांटा

प्रयागराज। यूपी में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है, वहीं संगम नगरी प्रयागराज में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिले को 12 जोन और 100 सेक्टर में बांट दिया गया है। जिससे प्रत्येक सेक्टर में मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या के आधार पर उन इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाए जा सके।

आपको बता दें कि जिले के जिन इलाकों में भारी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं उन इलाकों के मुख्य रास्तों को सील करते हुए 14 दिन के लिए आवाजाही पर पाबंदी लगा दिया जा रहा है।

जिले में हो चुकी है 56 लोगों की मौत

विदित हो कि प्रयागराज शहर में चार दिन में 56 की मौत अब तक हो चुकी है। बीते कई दिनों से दो हजार से ज्यादा संक्रमितों के मिलने के साथ ही दर्जन भर से ज्यादा  लोगों ने अपने जान गवा चुके हैं। कोरोना के इस  भयानक रूप को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से अब अधिक संक्रमित मिलने वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उसे सील करके 14 दिनों के लिए आम आवागमन को रोक दिया जा रहा है।

एक दिन में मिले 2137  लोग संक्रमित

गौरतलब है कि प्रयागराज में बुधवार को 2137 संक्रमित मिले हैं। इस तरह से सिर्फ 4 दिन में 51 सौ से ज्यादा संक्रमितों के मिलने के साथ ही 56 लोगों की जान जा चुकी है l आपको बता दें कि सील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात है। मोहल्लों के एंट्री पॉइंट्स पर पुलिस वालों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है।

कंटेनमेंट जोन में मिलते रहेंगे सामान

बता दें कि बिना पुलिस की इजाजत के कोई भी इन मोहल्लों से न तो निकल सकता है न ही किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी l हालांकि इस दौरान आवश्यक कार्य से लोगों को आने जाने की छूट दी गई है। साथ ही कंटेनमेंट जोन के अंदर किराने, फल, सब्जी और दवा की दुकानें भी खुली रहेंगी। जहां जाकर लोग समान व दवाएं खरीद सकेंगे।

पुलिस टीम लोगों को करेगी जागरूक

इसके साथ-साथ आपको बता दें कि बिना वजह घूमने वालों का होगा हजार रुपये का चालान इस दौरान कंटेन्मेंट जोन के अंदर पुलिस वाले और सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम सड़कों और गलियों में अपनी निगरानी रखेंगे ये टीम लगातार लोगों को घरों में रहने के साथ ही मास्क लगाने और साफ सफाई का ध्यान रखने की अपील भी करेंगी। वहीं बिना वजह सिर्फ घूमने के लिए कंटेन्मेंट ज़ोन में घरों से निकलने वालों से हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

कोरोेना ने लिया विकराल रूप

आपको बता दें कि अप्रैल महीने की शुरुआत दूर से ही संगम नगरी में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धरना शुरू कर दिया था। अब जाकर जिले में कंटेनमेंट जोन बनाकर आवाजाही रोकने के फैसला लिया गया। यही फैसला जिला प्रशासन पहले करता तो शायद अब तक ऐसे विकराल हालात न बनते फिर हाल देर से लिया गया ये फैसला आने वाले कल के लिए कितना कारगर साबित होगा ये देखना दिलचस्प होगा।

Related posts

सपा एमएलसी की गुंडागर्दी, मेडिकल स्टाफ के साथ की मारपीट

Rahul srivastava

अल्मोड़ा: जंगलों में लगी आग काबू में, वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील

Neetu Rajbhar

बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 407 अंक की हुई बढ़ोतरी

lucknow bureua