featured Breaking News देश बिहार

चारा घोटालाः देवघर कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी

yadav चारा घोटालाः देवघर कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी

नई दिल्ली। चारा घोटाला केस में फंसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर आज बड़ा फैसला आ गया ।रांची की स्पेशल सीबीआई अदालत चारा घोटाला केस पर आज अपना फैसला सुनाया और लालू प्रसाद यादव को दोषी पाया गया। इस केस की सुनवाई लंबे समय से चल रही थी।3 जनवरी को होगा सजा का ऐलान होगा।लालू यादव कोर्ट से सीधे रांची जेल जाएंगे ।

yadav चारा घोटालाः देवघर कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी

लालू के साथ उनके छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ रांची पहुंचे। बता दें कि लालू पर 1990 से लेकर 1994 के बीच कोषागार से पशु चारे के नाम पर अवैध ठंग से 89 लाख,27 हजार रुपए निकालने का आरोप है। इस मामले में कुल 38 लोग आरोपी थे जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

इससे पहले चाईबासा कोषागार से 37 करोड़, 70 लाख रुपये अवैध ढंग से निकालने के चारा घोटाले के एक दूसरे केस में सभी आरोपियों को सजा हो चुकी है।इस केस में लालू प्रसाद के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा एवं ध्रुव भगत, आर के राणा, तीन आईएएस अधिकारी फूलचंद सिंह, बेक जूलियस एवं महेश प्रसाद, कोषागार के अधिकारी एस के भट्टाचार्य, पशु चिकित्सक डा. के के प्रसाद तथा शेष अन्य चारा आपूर्तिकर्ता आरोपी थे।

इन 38 लोगों में 11 की मौत हो चुकी है और तीन आरोपी गवाह बन चुके हैं। दो ने अपना जुर्म कुबूल लिया था जिसकी उन्हें सजी मिल चुकी है। अब बाकी 22 आरोपियों के खिलाफ आज फैसला आना बाकी है।लालू के वकील ने बताया की अगर लालू पर आरोप सिद्ध होतें हैं तो सात साल या कम से कम 1 साल की तो जेल की सजा होगी। वहीं सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि लालू को आजीवन कारावास की सजा भी हो सकती है।

Related posts

योगगुरु ने योगी से लगाई मदद की गुहार, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra

मध्यप्रदेशः सूबे की 7 स्मार्ट सिटी में अटल जी के नाम पर बनेंगी विश्वस्तरीय लाइब्रेरी

mahesh yadav

आज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे अखिलेश, मंच साझा कर सकते हैं राहुल

kumari ashu