featured देश

राहुल गांधी पर आकाशवाणी के ट्वीट से बढ़ा विवाद

Rahul gandhi राहुल गांधी पर आकाशवाणी के ट्वीट से बढ़ा विवाद

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर आकाशवाणी के एक ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल आरएसएस पर टिप्पणी करने को लेकर मानहानि के केस में अपना रुख बदलने के लिए आकाशवाणी ने ट्वीट किया जिसमें राहुल के आरएसएस पर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए उनपर तंज कसा गया था। लेकिन बाद में उसे डिलीट करवा दिया गया।

ट्वीट में लिखा था, ‘वह पहले डर क्यों गए थे। अब ऐसा क्या हो गया जो आरएसएस का अपमान करने का साहस उन्होंने फिर से जुटा लिया?’ लेकिन कांग्रेस ने इसे अक्षम्य एवं शर्मनाक करार दिया और सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू से सवाल किया कि क्या सरकारी प्रसारक को भगवा एजेंडा का प्रचार करने की अनुमति दी जा रही है। दरअसल, ऑल इंडिया रेडियो एक सरकारी संस्था है और एसे में उससे इस तरह के ट्वीट की उम्मीद नहीं की जा सकती।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टिप्पणियां जल्दबाजी में हटा ली गई हैं, लेकिन प्रसारक आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।

Related posts

पाक सेना की ओर से हो रही गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद

Rani Naqvi

Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल विजय दिवस के मौके पर तिरंगा संग जवानों की उतारी आरती, गंगा तट फूलों से हुआ सम्मान

Rahul

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया आयुर्वेदिक चिकित्सालय का शिलान्यास

mohini kushwaha