featured देश

जापानी जांच रिपोर्ट का दावा: विमान हादसे में हुई थी नेताजी की मौत

Neta ji जापानी जांच रिपोर्ट का दावा: विमान हादसे में हुई थी नेताजी की मौत

नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र की मौत के रहस्य बने रहने के बीच जापान ने एक 60 साल पुरानी रिपोर्ट जारी की है। जिसमें साफ तौर पर गया है कि नेताजी की मौत 18 अगस्त 1945 को ताइवान में एक विमान हादसे में हुई थी। यह दस्तावेज नेताजी के बारे में आधिकारिक विवरण का समर्थन करता है। 60 साल पुराने इस दस्तावेज को ब्रिटिश वेबसाइट bosefiles.info पर सार्वजनिक किया गया है जिसमें उस विमान दुर्घटना की पूरी कहानी का जिक्र है।

Neta ji

नेताजी के निधन के इर्द-गिर्द की परिस्थितियों से संबंधित दस्तावेजी सबूत के लिए स्थापित ब्रिटिश वेबसाइट Bosefiles.info ने कहा कि यह पहली बार है, जब ‘दिवंगत सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु के कारण और अन्य तथ्यों पर जांच’ शीर्षक वाली रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया है, क्योंकि जापानी अधिकारियों और भारत सरकार ने इसे गुप्त रखा था।

वेबसाइट का कहना है कि रिपोर्ट जनवरी 1956 में पूरी हुई और टोक्यो में भारतीय दूतावास को सौंपी गई, लेकिन क्योंकि यह एक गोपनीय दस्तावेज था, इसलिए इसे कभी जारी नहीं किया गया । जापानी भाषा में सात पन्नों और अंग्रेजी में 10 पन्नों के अनुवाद वाली यह रिपोर्ट इस निष्कर्ष पर पहुंचती है कि नेताजी 18 अगस्त 1945 को विमान हादसे के शिकार हो गए और उसी दिन शाम को ताइपेई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 22 अगस्त 1945 को ताईपे के निगम श्मशानघाट में नेताजी का अंतिम संस्कार किया गया था।

वहीं नेताजी के परिवार का और उनके कुछ समर्थकों का मानना है कि उनकी मौत प्लेन क्रैश में नहीं हुई थी। बल्कि वे कई साल तक भेस बदल कर अयोध्या में रह रहे थे।

Related posts

 महाराष्ट्र कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी, जाने शिवसेना के सरकार बनाने पर क्या लिखा

Rani Naqvi

विमान को ध्वस्त करना चाहते थे आतंकी, पुलिस ने षड्यंत्र किया नाकाम

Pradeep sharma

अपनी ही पत्नी को किस करना पड़ा मंहगा, जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल

Rahul