शख्सियत featured मनोरंजन

शाहरुख का फिल्मी सफऱ, नहीं भूलेंगा कोई “जब तक है जान”

07 50 शाहरुख का फिल्मी सफऱ, नहीं भूलेंगा कोई "जब तक है जान"

नई दिल्ली।  बॉलीवुड के ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहे जाने वाले शाहरुख खान को आज बॉलीवुड में  26 साल हो गए हैं। 26 साल के इस फिल्मी सफर में शाहरुख ने एक से एक बढ़कर फिल्में इस बॉलीवुड को दी हैं आज कोई उन्हें डॉन कहता है तो कोई उन्हें ‘किंग ऑफ रोमांस’कहता है जितने साल उतने नाम…शाहरुख ने अपनी दिव्या भारती के साथ फिल्म दीवाना से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी। आपको बता दें कि ये फिल्म  26 जून 1992 को रिलीज हुई थी। जिसके लिए शाहरुख को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

07 50 शाहरुख का फिल्मी सफऱ, नहीं भूलेंगा कोई "जब तक है जान"

शाहरुख का फिल्मी सफर 

शाहरुख के फिल्मी सफर की बात करें तो शाहरुख आज जिस मुकाम पर हैं उस मुकाम को हासिल करना कोई आसान बात नहीं है उनके इस दौर में कई उतार चढ़ाव आये। पर जिसने इस मुकाम को आज तक बनाए रखा उसका नाम ही शाहरुख था। शाहरुख की फिल्मों के लिए उनके फैन्स आज भी पागल है।

शाहरुख खान का फिल्मी सफर या फिर उनका जीवन किसी के लिये भी प्रेरणा स्रोत हो सकता है। टेलीविजन से फिल्मी सफर की शुरूआत करने वाले आज हर उस लड़के के लिए प्रेरणा है जो अपना करियर इस बॉलीवुड में बनाना चाहते हैं जो ये सोचकर रुक जाते हैं कि उनके परिवार से दूर दूर तक कोई नहीं है।

ये भी पढ़ें: शाहरुख की तारीफ करते नहीं थक रहीं कैटरीना, कह दी इतनी बड़ी बात

टलीविजन से अपने अभिनय के सफर की शुरुआत करने वाले दिल्ली के इस दुबले पतले लड़के ने शायद खुद भी नहीं सोचा होगा कि एक समय में वो फिल्म जगत पर राज करेगा।
आज शाहरुख को इस बॉलीवुड में 26साल हो गए हैं जिसको याद करते हुए शाहरुख ने एक पोस्ट लिखा है और 26साल के इस सफर का शुक्रिया अदा किया है।

Related posts

आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे यूपी के ये बस स्टेशन, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

तीसरी टेस्ट वनडे सीरीज में एक दूसरे से भिड़ेंगे भारत-श्रीलंका

Rani Naqvi

राहुल का सरकार पर हमला, किसानों का पैसा लेकर उद्योगपतियों को दिया

Vijay Shrer