featured देश यूपी राज्य

राम मंदिर निर्माण को लेकर सीएम योगी का बयान कहा, ‘संतो को धैर्य रखने की जरूरत’

cm yogi राम मंदिर निर्माण को लेकर सीएम योगी का बयान कहा, 'संतो को धैर्य रखने की जरूरत'

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कुछ मुद्दों को लेकर संत समाज को धैर्य रखने की जरूरत है। और इसका समाधान जल्द ही आएगा। वहीं इस मुद्दे के लिए सामाजिक तनाव को कम किए जाने की जरूरत है।

cm yogi राम मंदिर निर्माण को लेकर सीएम योगी का बयान कहा, 'संतो को धैर्य रखने की जरूरत'

संतो को धैर्य रखने की जरूरत

सीएम योगी महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सीएम ने संतों द्वारा राम मंदिर का मुद्दा बार-बार उठाए जाने पर कहा, संतों को इस मुद्दे पर कुछ समय और धैर्य रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में निवास करते हैं।

यहां न्यायपालिका की अपनी भूमिका है

साथ ही सीएम ने कहा कि यहां न्यायपालिका की अपनी भूमिका है। हमें उसकी मर्यादा को ध्यान में रखना होगा। संतों की भावना देश के बहुसंख्य लोगों की भी भावना है। और इसका समाधान जरूर आएगा, लेकिन उसके लिए सामाजिक तनाव को बढ़ाने के बजाय खत्म करने की जरूरत है।

आपको बता दें कि बीते दिनो पहले पूर्व सांसद व राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य राम विलास दास वेदांती समेत कई संत राम मंदिर निर्माण को लेकर हो रही लेटलतीफी पर भाजपा सरकार से नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। और बीजेपी के खिलाफ चुनाव लडने की बात भी कर चुके है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में राम मंदिर निर्माण को लेकर खूब गर्मी देखने को मिली थी।

Related posts

India Corona Cases Update: कोरोना ने 5 राज्यों में बढ़ाई चिंता, बिगड़ने लगे हालात

Rahul

बच्चों को संक्रमण से बचाएगा सुवर्ण प्राशन: डॉ. एसपी चौहान

Shailendra Singh

पति ने बेचा पत्नी को

piyush shukla