Breaking News featured देश राज्य

राहुल का सरकार पर हमला, किसानों का पैसा लेकर उद्योगपतियों को दिया

rahul gandhi राहुल का सरकार पर हमला, किसानों का पैसा लेकर उद्योगपतियों को दिया

बेंगलुरू।  कर्नाटक में मई माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुलावाड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पैसा किसानों, मजूदूरों की जेब से निकालकर सरकार ने उद्योगपतियों की जेब में डाल रही है। केंद्र सरकार ने देश के 10 सबसे अमीर उद्योगपतियों का लोन माफ किया, मोदी जी क्या आप हिंदुस्तान के किसानों का लोन माफ करोगे, क्योंकि अब तक हमे कोई जवाब नहीं मिला। rahul gandhi राहुल का सरकार पर हमला, किसानों का पैसा लेकर उद्योगपतियों को दिया

राहुल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कहा कि गरीब किसानों का कर्ज भी उसी तरह माफ किया जाए जिस तरह से उद्योगपतियों का किया गया। मोदी ने मेरे इस सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन यही सवाल जब मैने आपके सीएम सिद्धारमैया जी से किया तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए किसानों का 8000 करोड़ रुपये का लोन माफ कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए गांधी ने कहा कि आपने पूरे देश से कहा था कि आप चौकिदार हैं। कर्नाटक में आपके पिछले मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी हैं। अमित शाह के बेटे जय शाह पर भी आरोप लगे, लेकिन आप सब पर खामोश रहे।

राहुल ने कहा कि नीरव मोदी, विजय माल्या देश छोड़ के भाग गए लेकिन आप चुप हैं।’ राहुल यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, ‘हमने कभी नहीं कहा कि हम भारत को बदल रहे हैं। हम जानते हैं कि देश का युवा, महिलाएं और अनुभव देश को बदल रहा है। कांग्रेस केवल उनके साथ खड़ा होकर इनस बदलाव की भागीदार बनना चाहती है। आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह राहुल गांधी का दूसरा कर्नाटक दौरा है। अपने पहले टूर के तहत उन्होंने बेल्लारी, कोप्पल, राइचूर, यदगिर, गुलबर्ग और बिदर जिलों का दौरा किया था। इसके अलावा ने कई प्रसिद्ध मंदिरों और धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया था।

Related posts

पंचों सरपंचों और नेताओं को जिला में नहीं मिला सिक्योरिटी जोन..

Rozy Ali

28 दिसंबर 2021 का पंचांग: मंगलवार, जानें आज का शुभ काल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar

प्रदेश में आधी रात के बाद सात एडीजी के तबादले

sushil kumar