Breaking News featured बिहार राज्य

मीसा भारती पर ईडी ने कसा शिकंजा, फार्म हाउस को किया जब्द

11 07 2017 misabharti10 मीसा भारती पर ईडी ने कसा शिकंजा, फार्म हाउस को किया जब्द

पटना। बिहार से राज्यसभा सांंसद और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश यादव पर प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर लगाम कसते हुए उनकी एक संपत्ति को कोर्ट के आदेानुसार जब्द कर लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने अब उनकी बाकी संपत्तयों को भी जब्द करना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से घिरे मीसा भारती के दिल्ली के बिजवासन में स्थित फार्म हाउस को ईडी ने अंतिम तौर पर अपने कब्जे में ले लिया है। ईडी ने मीसा भारती के फार्म हाउस को कोर्ट के आदेश के बाद अपने कब्जे में लिया है, जिसमें मीसा की संपत्ति को जब्द करने का आदेश दिया गया था।

11 07 2017 misabharti10 मीसा भारती पर ईडी ने कसा शिकंजा, फार्म हाउस को किया जब्द

ईडी ने इस संबंध में वहां नोटिस चिपका दिया गया है। मीसा भारती की कई अन्‍य संपत्तियों को ईडी ने पहले ही सील कर दिया है। उन्‍हें भी कोर्ट के आदेश से अंतिम तौर पर जब्‍त करने के लिए प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि ईडी ने 8000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती और शैलेश यादव को आरोपी बनाया है। ईडी का आरोप है कि मीसा ने हवाला के जरिए दिल्ली के बिजवासन में एक फार्म हाउस खरीदा। इस मामले में ईडी ने मीसा और शैलेश से लंबी पूछताछ की। ईडी ने इस फार्म हाउस को पहले ही सील कर दिया था।

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 18वीं प्राचीन श्री जगन्नाथ रथयात्रा की रस्सी खींच कर किया उद्घाटन

Rani Naqvi

भारत को धोखा देना नेपाल को पड़ा भारी, चीन ने नेपाल की हड़पी जमीन..

Mamta Gautam

झारखंड में कोरोना का कहर, कुल संख्या 3963 पहुंची, 33 की हो चुकी है मौत

Rani Naqvi