featured खेल

तीसरी टेस्ट वनडे सीरीज में एक दूसरे से भिड़ेंगे भारत-श्रीलंका

india, srilanka, match, virat kohli, ODIs series

कैंड़ी। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में रविवार को भारत और श्रींलेका के बीच तीसरी वनडे सीरीज खेली जाएगी। वहीं वनडे सीरीज भारतीय विजय रथ को रोकने के लिए श्रीलंका की टीम कुछ बदलाव कर सकती है। श्रीलंका अपनी टीम में कप्तान को ही बदल देंगे दरअसल श्रीलंका टीम ने धीमी ओवर के चलते फैसला लिया है कि कप्तान उपुल थरंगा यह मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टीम में कप्तानी करने वाले चमारा कपुगेदरा टीम में बदलाव कर सकते हैं। बदलाव के चलते वो टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दे सकते हैं।

india, srilanka, match, virat kohli, ODIs series
india srilanka match

बता दें कि भारत पांच मैचों की वलडे सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। इसके बाद भारतीय टीम अब श्रीलंका के खिलाफ रविवार को तीसरे मैच में अजेय बढ़त देने के इरादे से उतरेगी। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा मैच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान में भारत श्री लंका ने दूसरा मैच खेला था। दूसरे मैच में भारत ने नाटकीय मोड़ से जीत हासिल की थी।

वहीं इस लिहाज से वह दोबारा इसी मैदान पर मानसिक बढ़त के साथ उतरेगा. अकिला धनंजय के छह विकटों की बदौलत श्रीलंका ने एक समय भारत का स्कोर 131 रनों पर सात विकेट कर दिया था, लेकिन महेंद्र सिंह धौनी और भुवनेश्वर कुमार के बीच आठवें विकेट के लिए हुई सौ रनों की रिकार्ड साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के मुंह से जीत छीन ली थी।

Related posts

राजस्थान के श्रीगंगानगर में छुपी है हनीप्रीत, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुरू किया अभियान

Pradeep sharma

बिहारः मुंगेर में सर्च ऑपरेशन में नदियों और कुओं से 20 AK47 राइफल बरामद

mahesh yadav

लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा को नहीं मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने 20 जनवरी तक स्थगित की सुनवाई

Rahul