featured देश राज्य

शाह ने पत्र लिखकर की विधि आयोग से एक साथ चुनाव कराने की मांग

amit shah 2 शाह ने पत्र लिखकर की विधि आयोग से एक साथ चुनाव कराने की मांग

नई दिल्ली: देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने की पुरजोर वकालत करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इससे चुनाव पर बेतहाशा खर्च पर लगाम लगाने और देश के संघीय स्वरूप को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

amit shah 2 शाह ने पत्र लिखकर की विधि आयोग से एक साथ चुनाव कराने की मांग

विधि आयोग को लिखा पत्र

विधि आयोग को लिखे पत्र में शाह ने कहा कि एक साथ चुनाव कराना केवल परिकल्पना नहीं है बल्कि एक सिद्धांत है जिसे लागू किया जा सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह आधारहीन दलील है कि एक साथ चुनाव देश के संघीय स्वरूप के खिलाफ है, उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से देश का संघीय स्वरूप मजबूत होगा।

एक साथ चुनाव कराने की मांग

शाह ने विधि आयोग को आठ पेज का खत लिखा। आठ पन्नों के पत्र में शाह ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने का विरोध करना राजनीति से प्रेरित लगता है। उल्लेखनीय है कि एक साथ चुनाव कराने की व्यवहारिकता पर विधि आयोग विचार कर रहा है और वह अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने से पहले राजनीतिक दलों के विचार जान रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ चुनाव कराने के पक्षधर रहे हैं। वहीं कुछ विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर अपना विचार मानती है तो कुछ इसका विरोध करती है।

ये भी पढे-

उत्तर प्रदेशः सूबे में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शाह ने कहा महागठबंधन से घबराने की जरूरत नही

by ankit tripathi

Related posts

आरोपों से घिरने के बाद मीडिया के सामने आए तेजस्वी यादव, बीजेपी पर किया वार

Pradeep sharma

जम्मू कश्मीर के नये उपराज्यपाल के रूप में मनोज सिन्हा ने शपथ ली..

Rozy Ali

बैजनाथ की खूबसूरती से जुड़े अनसुनें किस्से..

Rozy Ali