featured बिहार

आरोपों से घिरने के बाद मीडिया के सामने आए तेजस्वी यादव, बीजेपी पर किया वार

tejaswi yadav attack, pm modi, amit shah, bihar politics, cbi, ed, meesa bharti

लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सीबीआई और ईडी के छापों के बाद लगातार आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। सीबीआई और ईडी के छापेमारी के बाद बुधवार को लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने उपर लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने अपने उपर लगे सभी आरोप को बेबुनियाद और झूठा बताया है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की साजिश बताया है। तेजस्वी ने कहा है कि बीजेपी 28 साल के एक युवा से डर गई है इसलिए बीजेपी अब उनके खिलाफ साजिश रचने में लगी हुई है।

tejaswi yadav attack, pm modi, amit shah, bihar politics, cbi, ed, meesa bharti
Tejaswi yadav attack to bjp

तेजस्वी ने कहा है कि उन्होंने किसी भी मामले में कोई भी गड़बड़ी नहीं की है और उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी को इस सब के लिए करारा जवाब मिलेगा। तेजस्वी यादव ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि साल 2004 में वह 13-14 साल के थे। उन्होंने कहा है कि इस उम्र में वह घोटाला कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि इस उम्र में उनकी मूंछे तक नहीं आई थी। तेजस्वी ने कहा है कि उनकी पार्टी की नीति हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ ही रही है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी की नीति हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की रही है।

तेजस्वी ने कहा है कि उनपर जो एफआईआर दर्ज की गई है वह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। उन्होंने कहा है कि इस सब के लिए पीएम मोदी और अमित शाह जिम्मेदार हैं। तेजस्वी का मानना है कि बीजेपी के लोग लालू प्रसाद यादव से डरते हैं। उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद यादव के बाद अब बीजेपी के लोग 28 साल के युवा से भी डरने लग गए हैं। आपको बता दें कि लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार भी ईडी के शिकंजे में आए हुए हैं। ईडी ने इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है। आरोप है कि इन्होंने फर्जी कंपनियों के जरिए काले धन को सफेद करने का काम किया है।

Related posts

ATM से पैसे निकालना आज से हुआ महंगा, बैंक जाने से पहले जान लें नए नियम

Rahul

धरती को निगल जाएगा ब्लैक होल ?

Rozy Ali

वरिष्‍ठ वैज्ञानिक का दावा- नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर!.. पढ़िए पूरी खबर    

Shailendra Singh